सलमान खान की ‘सिकंदर’ पर मेकर्स ने चलाई कैंची, 200 करोड़ी फिल्म अब हो गई इतनी… – भारत संपर्क

0
सलमान खान की ‘सिकंदर’ पर मेकर्स ने चलाई कैंची, 200 करोड़ी फिल्म अब हो गई इतनी… – भारत संपर्क

30 मार्च को सलमान खान की ‘सिकंदर’ रिलीज हो रही है. ईद पर सलमान अपने फैन्स को ईदी देने आ रहे हैं. लेकिन फिल्म की रिलीज में जहां अब कुछ ही दिन बाकी हैं, वहीं मेकर्स ने ‘सिकंदर’ की रिलीज से कुछ पहले ही फिल्म में बड़ा बदलाव कर दिया है. फिल्म के मेकर्स ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से यूए 13+ सर्टिफिकेट हासिल करने के बाद भी 14 मिनट और 28 सेकंड की फुटेज ‘सिकंदर’ से हटा दी है.

इस फैसले के बाद अब ‘सिकंदर’ का फाइनल रनटाइम 2 घंटे, 15 मिनट और 47 सेकंड है, जो पहले 2 घंटे, 30 मिनट और 8 सेकंड था. रिपोर्ट की मानें तो सर्टिफिकेट हासिल करने के बाद फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने सीबीएफसी से कॉन्टेक्ट किया. उन्होंने बोर्ड को वॉलंटरी कट्स के बारे में बताया, जैसा कि सीबीएफसी नियमों के अनुसार आवश्यक है. बोर्ड ने बदलावों की समीक्षा की और 24 मार्च को अपनी मंजूरी दे दी.

‘सिकंदर’ से हटाए गए कई सीन्स

मेकर्स के नए कट्स के चलते ‘सिकंदर’ के 26 सीन्स इफेक्ट हुए हैं, जिनमें चार जरूरी सीन शामिल थे जो एक मिनट से ज्यादा समय तक चले. हटाए गए सीन्स में से एक 2 मिनट और 26 सेकंड लंबा था और इसमें कंवर्सेशन थी, “चार मिस कॉल… चलो राजकोट.” एक और सीन, जो 1 मिनट और 12 सेकंड का था, उसमें लाइन थी, “उसे लेके आता हूं.” सबसे लंबा हटाया गया सीक्वेंस, जो 4 मिनट का था, उसमें डायलॉग था, “आ गए आ गएबुरा पति.” मेकर्स ने डायलॉग के साथ एक सीन को भी छोटा कर दिया, “ऑफर औकात के बाहर था.”

ये भी पढ़ें

‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले बदलाव

इतना ही नहीं ‘सिकंदर’ के कई छोटे सीन भी काटे गए हैं. 56 सेकंड का एक सीन जिसमें लाइन थी, “आते रहेंगे अब तो” को हटा दिया गया है. होली सेलिब्रेशन सीन में 40 सेकंड की कमी की गई. ये एडिटिंग फिल्म की स्पीड को बेहतर बनाने के लिए की गई थी. हालांकि, टीम ने फाइनल कट में सलमान खान के रिएक्शन शॉट्स के 7 सेकंड जोड़े हैं. ‘सिकंदर’ की रिलीज के आखिरी मौके पर किए गए ये बदलाव फिल्म को बेहतर बनाने के लिए किए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में पहनें भाग्यश्री की बेटी जैसी साड़ियां और सूट, मिलेगा कमाल का लुक| उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पहुंचे कवर्धा, मंदिर दर्शन कर प्रदेश वासियों को नवरात्रि पर्व की दी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *कलेक्टर और एस एस पी ने जिला जेल का किया आकस्मिक निरीक्षण,कलेक्टर और एस एस…- भारत संपर्क| मस्जिदों में अदा की गई ईद की नमाज, मांगी गई अमन चैन की दुआ,…- भारत संपर्क| “मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा…” – मोहभट्ठा की आमसभा में…- भारत संपर्क