WhatsApp कराएगा आईफोन वालों के मजे, देगा Instagram वाला फीचर – भारत संपर्क

0
WhatsApp कराएगा आईफोन वालों के मजे, देगा Instagram वाला फीचर – भारत संपर्क

वॉट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता है. ऐसे ही कई फीचर्स पर प्लेटफॉर्म टेस्टिंग कर रहा है. वॉट्सएप ने iOS यूजर्स के लिए एक नया फीचर टेस्ट करना शुरू किया है. जिससे आप डायरेक्ट Spotify से म्यूजिक शेयर कर सकते हैं. ये फीचर काफी लंबे समय से इंतजार में था और अब इसे जल्द ही शुरू करने की उम्मीद जताई जा रही है. यहां हम आपको बताएंगे कि ये फीचर कैसे काम करेगा. कब आएगा और ये आपके WhatsApp यूज करने के लिए एक्सपीरियंस को कैसे बदलने वाला है. फिलहाल ये फीचर वॉट्सएप बीटा वर्जन 25.8.10.72 पर देखा गया है.

वॉट्सएप में Spotify इंटीग्रेशन: क्या बदलाव होगा?

वॉट्सएप ने अब तक अपने यूजर्स को सिर्फ टेक्स्ट, वीडियो और इमेजे शेयर करने की सुविधा दी थी. लेकिन अब इस नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है. जिससे यूजर्स Spotify से अपने पसंदीदा गाने डायरेक्ट चैट में शेयर कर सकेंगे.

इस नए अपडेट के बाद, आप Spotify पर कोई गाना सुन रहे होंगे, तो आप WhatsApp पर अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ उसे शेयर कर सकेंगे. ये एक नया और कूल तरीका होगा दोस्तों के साथ अपने पसंदीदा गाने और म्यूजिक को शेयर करने का.

ये भी पढ़ें

ये फीचर कैसे काम करेगा?

  • इसके फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको Spotify ऐप में जाना होगा. उस गाने को सेलेक्ट करें जिसे आप वॉट्सएप पर शेयर करना चाहते हैं.
  • जब आप गाने पर क्लिक करेंगे, तो आपको एक शेयर का ऑप्शन शो होगा. इसमें जल्द ही आपको एक नया वॉट्सएप ऑप्शन भी शो होगा.
  • वॉट्सएप ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको अपने WhatsApp कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप को सेलेक्ट करना होगा और फिर गाना भेजना होगा.
  • गाने को भेजने के बाद, वो आपके कॉन्टैक्ट्स को Spotify लिंक की तरह दिखेगा. वो लिंक पर क्लिक करेंगे तो गाना सीधा Spotify ऐप पर प्ले होगा.

ये फीचर फिलहाल केवल iOS प्लेटफॉर्म पर टेस्ट किया जा रहा है. लेकिन संभावना है कि आने वाले कुछ महीनों में Android यूजर्स को भी ये सुविधा मिल जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 Points Table: 8 टीमों के बराबर अंक, चैंपियन टीम सबसे नीचे, IPL 202… – भारत संपर्क| गर्मी में पहनें भाग्यश्री की बेटी जैसी साड़ियां और सूट, मिलेगा कमाल का लुक| उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पहुंचे कवर्धा, मंदिर दर्शन कर प्रदेश वासियों को नवरात्रि पर्व की दी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *कलेक्टर और एस एस पी ने जिला जेल का किया आकस्मिक निरीक्षण,कलेक्टर और एस एस…- भारत संपर्क| मस्जिदों में अदा की गई ईद की नमाज, मांगी गई अमन चैन की दुआ,…- भारत संपर्क