गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए ये जगह है बेस्ट, करें ट्रिप प्लान

0
गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए ये जगह है बेस्ट, करें ट्रिप प्लान

बच्चों के स्कूल के स्कूल की छुट्टियां मई या जून में पढ़ती है, इस दौरान लोग अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाते है. इस समय देश के कई हिस्सों में तेज गर्मी होने के कारण ज्यादातर लोग ठंडी जगहों पर जाना पसंद करते हैं. इस दौरान घूमने के लिए सही समय मिल जाता है. लेकिन छुट्टियों के चलते कई जगहों पर काफी भीड़-भाड़ देखी जाती है.

ज्यादातर लोग इस समय हिमाचल या उत्तराखंड की ट्रिप प्लान सकते हैं, जिसके कारण वहां ज्यादा भीड़-भाड़ देखने को मिलती है. अगर आप गर्मी की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ भीड़भाड़ से दूर किसी शांत जगह पर जाकर क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो इन जगहों पर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. यहां प्रकृति की सुंदरता और शांति में आपको समय बिताने का मौका मिलेगा.

गंगटोक

आप गर्मी की छुट्टियों में सिक्किम के गंगटोक घूमने के लिए जा सकते हैं. यहां पर भीड़-भाड़ से दूर शांत प्राकृतिक सुंदरता है बीच में आपको क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिल सकता है. यहां पर आप गंगटोक घूमने जा सकते हैं. यह सिक्किम की राजधानी है, यहां गंगा झील और कई खूबसूरत जगह घूमने के लिए हैं.

घूमने की जगह

गंगटोक में त्सोमगो झील का प्रसिद्ध है. यहां आसपास का दृश्य बहुत ही खूबसूरत है. गर्मियों में इस झील के चारों तरफ फैले फूल और चारों तरफ के धुंध से ढके पहाड़ इस जगह की सुंदरता में चार-चांद लगा देते हैं. यहां पर आपको सजे हुए याक भी देखने को मिलेंगे. जिन्हें लोकल भाषा में सुरागाय भी कहा जाता है. यहां झील के आसपास कुछ समय बिताकर आपको अच्छा महसूस होगा.इसके अलावा यहां परबाबा हरभजन सिंह मंदिर के बारे में बहुत से लोगों ने सुना होगा. यह मंदिर नाथुला पास के रास्ते में भी पड़ता है. सैनिक हरभजन सिंह की जान इन्हीं पहाड़ों में ड्यूटी के दौरान गई थी. इस मंदिर में उनकी तस्वीरें हैं.

त्सोंगमो लेक के चारों तरफ बहुत ही खूबसूरत जंगल है. गर्मियों में यहां क्योंग्नोसल अल्पाइन सैंक्चुरी घूमने जा सकते हैं. यह गंगटोक से लगभग 30 किमी की दूरी पर है. यहां पर रेड पांडा और हिमालयन ब्लैक भालू जैसे जानवर देखने को मिलते हैं. अगर आप नेचर लवर हैं तो आप इस जगह पर जा सकते हैं. क्योंग्नोसल वाटरफॉल भी यहां घूमने वाली सुंदर जगहों में से एक है. यह झरना भी क्योंग्नोसल अल्पाइन सैंक्चुरी में आता है. लेकिन गंगटोक जाने से पहले वहां के मौसम और रास्तों के बारे में सही जानकारी लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 Points Table: 8 टीमों के बराबर अंक, चैंपियन टीम सबसे नीचे, IPL 202… – भारत संपर्क| गर्मी में पहनें भाग्यश्री की बेटी जैसी साड़ियां और सूट, मिलेगा कमाल का लुक| उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पहुंचे कवर्धा, मंदिर दर्शन कर प्रदेश वासियों को नवरात्रि पर्व की दी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *कलेक्टर और एस एस पी ने जिला जेल का किया आकस्मिक निरीक्षण,कलेक्टर और एस एस…- भारत संपर्क| मस्जिदों में अदा की गई ईद की नमाज, मांगी गई अमन चैन की दुआ,…- भारत संपर्क