Sikandar Advance Booking: रिलीज के 4 दिन पहले सिकंदर का कमाल, करोड़ों में कमा गई… – भारत संपर्क


सिकंदर की तगड़ी एडवांस बुकिंग
सलमान खान के फैंस मौजूदा समय में बस उनकी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. सलमान की ये फिल्म 4 दिन बाद सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इसे लेकर अभी से बज़ बनना शुरू हो गया है. फिल्म अभी आई भी नहीं है और इसकी कमाई भी शुरू हो गई है. फिल्म की एडवांस बुकिंग को एक दिन पूरा हो चुका है और इसके आंकड़े भी आने शुरू हो गए हैं. आइये जानते हैं कि एडवांस बुकिंग के पहले दिन सलमान खान की फिल्म ने कितने रुपये अपनी झोली में डाल लिए.
पहले दिन एडवांस बुकिंग से कितने कमाए?
ईद पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर फैंस का फुल ऑन एंटरटेनमेंट करने के लिए तैयार है. इसकी एडवांस बुकिंग को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. बुकिंग के पहले दिन फिल्म ने रिस्पेक्टेड अर्निंग कर ली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 2.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. प्री-रिलीज सेल के पहले दिन के ये आंकड़े आने वाले दिनों में और भी रफ्तार पकड़ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये के करीब बताया जा रहा है. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि फिल्म का ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहता है.
सलमान की सबसे सक्सेसफुल फिल्म कौन सी है?
बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की कई सारी फिल्मों ने धमाल मचाया है. लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी फिल्म उनके स्टेटस के हिसाब से कमाई नहीं कर पा रही है. अब तक उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बजरंगी भाईजान है. फिल्म ने दुनियाभर में 900 करोड़ से ज्यादा कमाए थे. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है सिकंदर फिल्म सलमान के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है. इसके अलावा ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 इसमें सबसे आगे रही है. इस फिल्म ने सिनेमाघरों में ओपनिंग डे पर 44 करोड़ रुपये की धांसू कमाई कर ली थी. अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि सलमान की सिकंदर क्या उनके पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ पाएगी.