क्या Power Bank इस्तेमाल करने से फोन खराब हो जाता है? आईफोन और एंड्रॉयड के लिए… – भारत संपर्क

0
क्या Power Bank इस्तेमाल करने से फोन खराब हो जाता है? आईफोन और एंड्रॉयड के लिए… – भारत संपर्क

आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल इतना बढ़ गया है कि चार्जिंग की समस्या एक नॉर्मल परेशानी बन गई है. पावर बैंक का इस्तेमास स्मार्टफोन के चार्जिंग में एक बहुत ही पॉपुलर सॉल्यूशन है. जब हम सफर कर रहे होते हैं या कहीं बाहर होते हैं, तब पावर बैंक हमारे फोन को चार्ज करने का एक आसान तरीका बन जाता है. लेकिन कई लोग ये सोचते हैं कि पावर बैंक का इस्तेमाल करने से फोन खराब हो सकता है. तो, क्या ये सच है? आइए इस बारे में अच्छे से समझते हैं. इसके अलावा आईफोन और एंड्रॉयड दोनों तरह के स्मार्टफोन को चार्ज करते टाइम किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. इसकी पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें.

क्या पावर बैंक से फोन खराब हो सकता है?

पावर बैंक का इस्तेमाल करना नॉर्मली सेफ होता है. लेकिन अगर आप कुछ गलत तरीके से इसका इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपके फोन को नुकसान हो सकता है. पावर बैंक की क्वालिटी, उसकी चार्जिंग स्पीड, उसके साथ इस्तेमाल किए जाने वाले चार्जिंग केबल और अडैप्टर पर भी डिपेंड करता है कि आपका फोन सेफ रहेगा या नहीं. खराब क्वालिटी के पावरबैंक से आपके फोन की परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है. इसके अलावा फ्यूचर में उसमें बैटरी का इशू भी आ सकता है.

आईफोन की चार्जिंग के लिए ये है जरूरी

आईफोन के लिए हमेशा एपल सर्टिफाइड (MFI – Made for iPhone) चार्जिंग केबल और अडैप्टर का इस्तेमाल करें. इससे आपके फोन की बैटरी पर कोई खराब असर नहीं पड़ेगा और चार्जिंग प्रोसेस भी सेफ रहेगा.

एपल का चार्जिंग अडैप्टर: एपल के सर्टिफाइड अडैप्टर का इस्तेमाल करें जो 5W, 18W, 20W या 30W पावर आउटपुट ऑफर करते है.

एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए

एंड्रॉयड स्मार्टफोन जैसे सैमसंग या दूसरी कंपनियों के स्मार्टफोन के लिए क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी कंपेटिबल पावर बैंक लिया जा सकता है. ये पावर बैंक आपके स्मार्टफोन पर बुरा असर नहीं डालते हैं. लेकिन इनका इस्तेमाल भी जरूरत पड़ने पर ही करना चाहिए.

कोशिश करें कि आप हमेशा स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए कंपनी का सर्टिफाइड चार्जर ही इस्तेमाल करें. इससे आपका स्मार्टफोन लंबे समय तक चलेगा और बैटरी भी सही रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में खीरे को इस तरह डाइट में करें शामिल, सेहत के लिए भी है फायदेमंद| 800 करोड़ी फिल्म के बाद क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के बरसाएंगे राजकुमार राव, इस… – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री की संवेदना से खिला एक पल — एक बेटी की कला को मिला आदर और अपनापन – भारत संपर्क न्यूज़ …| संन्यास जाए भाड़ में… विराट कोहली ने 15 सेकंड के अंदर दी सबसे बड़ी खुशी – भारत संपर्क| क्या सच में Facebook और Instagram चलाने के लिए देने होंगे पैसे? – भारत संपर्क