मैच से पहले दिग्गज खिलाड़ी का हाथ टूटा, कई दिनों तक नहीं खेल पाएगा क्रिकेट – भारत संपर्क

0
मैच से पहले दिग्गज खिलाड़ी का हाथ टूटा, कई दिनों तक नहीं खेल पाएगा क्रिकेट – भारत संपर्क

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज टॉम लैथम नहीं खेल पाएंगे ODI सीरीजImage Credit source: PTI
आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई है. अभी तक सिर्फ 6 मैच खेले गए हैं लेकिन पूरे क्रिकेट जगत में फिलहाल इसकी ही चर्चा हो रही है. हर किसी की नजरें दुनिया की सबसे बड़ी लीग में चल रहे एक्शन पर ही टिकी हुई हैं. मगर आईपीएल से अलग न्यूजीलैंड में इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेला जा रहा है, जहां मेजबान टीम का सामना पाकिस्तान से हो रहा है. दोनों के बीच टी20 सीरीज खत्म होने के बाद अब वनडे सीरीज खेली जानी है लेकिन उससे ठीक पहले एक दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हो गया है. सीरीज शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम का हाथ टूट गया है, जिसके कारण वो पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं.
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच शनिवार 29 मार्च से तीन वनडे मैच की सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज से पहले कीवी टीम को ये बुरी खबर मिली है. न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से गुरुवार 27 मार्च को ये जानकारी दी गई. टीम की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया कि कप्तान लैथम को इस सीरीज की तैयारी के लिए प्रैक्टिस के दौरान हाथ में चोट लग गई थी. उनके हाथ का एक्स-रे करने पर दिखा कि हाथ में फ्रैक्चर है. इसके चलते वो अगले कई दिनों के लिए क्रिकेट एक्शन से दूर हो गए हैं.
लैथम को मिचेल सैंटनर की जगह टीम की कमान मिली थी, जो इस वक्त आईपीएल में व्यस्त हैं. लैथम हाल ही में न्यूजीलैंड की चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा थे, जहां उसे खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया से हार का सामना करना पड़ा था. उस फाइनल के बाद लैथम का ये पहला ही मैच होने जा रहा था. मगर अब उनकी वापसी में कुछ और दिन लगेंगे. लैथम की गैरहाजिरी में अनुभवी ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल न्यूजीलैंड टीम की कमान संभालेंगे. ब्रेसवेल की कप्तानी में ही न्यूजीलैंड ने बुधवार 26 मार्च को पाकिस्तान को आखिरी टी20 मैच में 8 विकेट से हरा दिया था. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने ये सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी.
लैथम की जगह लेने के लिए कीवी टीम में हेनरी निकोल्स की वापसी हुई है. वहीं मिच हे अब लैथम की गैरहाजिरी में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. मिच हे हाल ही में टी20 सीरीज का भी हिस्सा थे. मगर सिर्फ लैथम ही नहीं, बल्कि इस सीरीज के आखिरी दो मैच के लिए न्यूजीलैंड को बल्लेबाज विल यंग की कमी भी खलेगी. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे यंग को उनके पहले बच्चे के जन्म के लिए छुट्टी दी गई है. वो ये वक्त अपनी पत्नी के साथ बिताएंगे और इसके चलते सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच से बाहर रहेंगे. उनके कवर के तौर पर रीस मारियू को पहली बार कीवी टीम से बुलावा आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क| Bihar Voter List: बिहार में 2005 के बाद फिर बदलने जा रहा ट्रेंड! चुनाव में…| बिना नंबर प्लेट वाहनों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की सख्त…- भारत संपर्क