पूर्व CIA इंजीनियर को हुई 40 साल की जेल, गोपनीय सूचनाओं की चोरी का दोषी करार | Ex-CIA… – भारत संपर्क

0
पूर्व CIA इंजीनियर को हुई 40 साल की जेल, गोपनीय सूचनाओं की चोरी का दोषी करार | Ex-CIA… – भारत संपर्क
पूर्व CIA इंजीनियर को हुई 40 साल की जेल, गोपनीय सूचनाओं की चोरी का दोषी करार

सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी

अमेरिका के सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के एक पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर जोशुआ शुल्टे को 40 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. जोशुआ शुल्टे को CIA के इतिहास में क्लासिफाइड जानकारी की सबसे बड़ी चोरी और बाल यौन शोषण की तस्वीरें और वीडियो रखने के लिए दोषी ठहराया गया है. शुल्टे ने इन डॉक्युमेंट्स की चोरी करके विकीलीक्स को दे दिया, विकीलीक्स एक मीडिया ऑर्गेनाइजेशन है.

अमेरिका के मैनहटन जिला कोर्ट ने 35 वर्षीय जोशुआ शुल्टे को सजा सुनाई है. यह मामला साल 2017 का है जिसमें विकिलीक्स ने सीआईए के डॉक्यूमेंट्स को वॉल्ट 7 के तौर पर पब्लिक रिलीज किया था. इस अपराध के लिए उसे साल 2018 में जेल में बंद कर दिया गया था. इसके साथ ही साल 2013 में शुल्टे को बाल यौन शोषण की तस्वीरें प्राप्त करने, रखने और उसके ट्रांसपोर्टेशन करने के लिए भी दोषी ठहराया गया. सजा सुनाते हुए जज एम. फुरमैन ने कहा कि यह अपराध एक बड़े पैमाने पर किया गया था, जिसके नुकसान की सीमा हम कभी भी नहीं जान पाएंगे.

शुल्टे ने अपने जेल को कहा “माई टॉर्चर केज”

CIA ने विदेशी जासूसी अभियानों में Apple और Android स्मार्टफोन को हैक किया और इंटरनेट से जुड़े टेलीविजन को सुनने वाले उपकरणों में बदलने का प्रयास किया. अपनी गिरफ्तारी से पहले, शुल्टे ने वर्जीनिया के लैंगली स्थित एजेंसी के ऑफिस में एक कोडर के रूप में हैकिंग टूल बनाने में मदद की थी. उम्रकैद की सजा का अनुरोध करते हुए, सहायक अमेरिकी अटॉर्नी डेविड विलियम डेंटन जूनियर ने कहा कि शुल्टे अमेरिकी इतिहास में क्लासिफाइड जानकारी के सबसे हानिकारक खुलासे के लिए जिम्मेदार है. शुल्टे ने ज्यादातर ब्रुकलिन के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में मुश्किल परिस्थितियों के बारे में शिकायत की, अपने सेल को उसने “माई टॉर्चर केज” कहा, लेकिन उन्होंने यह भी दावा किया कि अभियोजकों ने एक बार उन्हें एक याचिका सौदे की पेशकश की थी.

ये भी पढ़ें

जेल में भी जारी था अपराध

इस याचिका में 10 साल की जेल की सजा का नियम था और अब उम्रकैद मांग करना उनके लिए सही था.शुल्टे ने कहा कि यह न्याय नहीं है जिसे सरकार चाहती है, बल्कि प्रतिशोध है. जज ने शुल्टे की टिप्पणियों की आलोचना करते हुए कहा कि शुल्टे अभी भी किसी तरह के अपराध की जिम्मेदारी लेने या पश्चाताप करने की जगह एजेंसी के लोगों के खिलाफ गुस्से और शिकायत की भावना से ज्यादा प्रेरित थे. आगे उन्होंने कहा कि सलाखों के पीछे से भी शुल्टे ने अपना अपराध कायम रखा और अपने कंप्यूटर में एक हिडेन फाइल के जरिए अपराध करते रहे. इस फाइल में बाल यौन शोषण की 2400 तस्वीरें थी, जिसे वह जेल से ही देखता रहता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शहर में आवारा कुत्तों को आतंक, खौफ में राहगीर-वाहन चालक, 18 दिन में 93 लोगों को काटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, तो इस शख्स के 700 करोड़ की लग जाएगी वाट! – भारत संपर्क| PCB ने लिया बड़ा फैसला, 13 नए खिलाड़ियों को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट – भारत संपर्क| DDA Recruitment 2025: डीडीए में नौकरी का मौका, 65 हजार रुपये महीना मिलेगी सैलरी,…| रूसी तेल को दोबारा बेच रहा भारत, अरबों का कर रहा मुनाफा… ट्रंप के मंत्री का बड़ा… – भारत संपर्क