विदेशी बंदे ने व्लॉग में बताया दिल्ली मेट्रो में घूमने का एक्सपीरियंस, कही ऐसी बात छा…

0
विदेशी बंदे ने व्लॉग में बताया दिल्ली मेट्रो में घूमने का एक्सपीरियंस, कही ऐसी बात छा…
विदेशी बंदे ने व्लॉग में बताया दिल्ली मेट्रो में घूमने का एक्सपीरियंस, कही ऐसी बात छा गया बंदा

विदेशी बंदे ने की मेट्रो की तारीफ Image Credit source: Instagram

दिल्ली, देश की राजधानी है और इस शहर में घूमने के लिए इतना कुछ है, जिसे आप एक दिन में तो नहीं घूम सकते हैं. ये जगह ना सिर्फ देसी बल्कि विदेशियों की फेवरेट है. यहां कई सैकड़ों विदेशी टूरिस्ट घूमने आते हैं और यहां के नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं और उनसे जुड़े एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, जो लोगों के बीच आते ही वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें एक विदेशी ने मेट्रो को लेकर गजब की बातें की.

जब कभी दिल्ली की बात होती है तो मेट्रो का जिक्र छिड़ ही जाता है. ये हमारी राजधानी की शान है क्योंकि ये आपको कम पैसों में अच्छी सुविधा के साथ मंजिल तक पहुंचा देती है. इसके आने की वजह से विदेशियों को भी काफी ज्यादा सहूलियत रहती है. विदेश से भारत आने वाले अक्सर उनके साथ ई-रिक्शा, ऑटो-रिक्शा वालों के स्कैम को लेकर शिकायत करते रहते थे. लेकिन एक विदेशी ने दिल्ली मेट्रो की तारीफ में काफी कुछ कहा जो लोगों के बीच आते ही वायरल हो गया.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स कहता है कि दिल्ली मेट्रो सच में बेहद साफ है और मैं बहुत कम पैसों में दिल्ली इसकी मदद से घूम पा रहा हूं. सफर की शुरुआत में शख्स ब्लू लाइन में होता है। लेकिन अगले ही सेकंड वह दिल्ली के रेड लाइन की मेट्रो में बैठा नजर आता है. शख्स आगे कहता है कि दिल्ली मेट्रो काफी अच्छे से कनेक्टेड है. जब शख्स स्टेशन पर एग्जिट के लिए उतरता है, तो उसे केएफसी, कॉफी शॉप दिखता है, जिसे देखकर वो काफी ज्यादा खुश हो जाता है.

इस वीडियो को इंस्टा पर m1les_away नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जो लोगों के बीच आते ही वायरल हो गया और लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर मुंबई घूमने जाओ तो वहां भी यही हाल है आप टैक्सी या रिक्शा की जगह लोकल या मेट्रो से यात्रा करें. वहीं दूसरे ने लिखा कि तेज, भरोसेमंद, साफ और सुरक्षित मेट्रो हर तरीके से बढ़िया है. इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर…- भारत संपर्क| 3.6 करोड़ सैलरी, रहना-गाड़ी सब फ्री, जानिए कहां से आया ये तगड़ा Job Offer| मजदूरों को दी जा रही सुविधाओं में की जा रही कटौती, एटक की…- भारत संपर्क| सक्षम महिला स्व सहायता समूहों के साथ छलावा, मंत्री की घोषणा…- भारत संपर्क| स्मार्ट सिटी से अब ‘स्मार्टली कनेक्टेड सिटी’ की ओर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी नया रायपुर… – भारत संपर्क न्यूज़ …