सुपरस्टार बाप-बेटे की फिल्म की संजय दत्त ने डुबोई थी लुटिया… बजट तक नहीं निकाल… – भारत संपर्क

0
सुपरस्टार बाप-बेटे की फिल्म की संजय दत्त ने डुबोई थी लुटिया… बजट तक नहीं निकाल… – भारत संपर्क

संजय दत्त आज बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में से एक में गिने जाते हैं. संजय ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, वहीं उनके करियर में एक बड़ा डाउनफॉल भी आया था. संजय का करियर उतार-चढ़ावों से भरा रहा है. वो करियर के शुरुआती दिनों में कई बिग स्टारकास्ट प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे थे. हालांकि, एक ऐसी फिल्म भी थी, जिसके पिटने की वजह संजय दत्त को माना जाता है.

फिल्म इंडस्ट्री में कौन सी फिल्म हिट होगी या फ्लॉप, इसकी तो कोई गारंटी नहीं ले सकता, कभी-कभी बड़े बजट की मल्टीस्टारर फिल्म भी मुंह के बल गिर पड़ती है तो कभी छोटे कलाकारों की कम बजट वाली फिल्में भी धूम मचाने में कामयाब रहती हैं. ऐसी ही एक फिल्म थी, जिसमें कई धर्मेंद्र, सनी देओल और विनोद खन्ना जैसे बड़े-बड़े सितारे शामिल थे , लेकिन वो भी इसे पिटने से बचा नहीं पाए.

1993 में आई थी फिल्म

हम बात कर रहे हैं साल 1993 में आई फिल्म क्षत्रिय की जिसमें डायलॉग था दुश्मनी की तलवार की धार एक तरफ नहीं होती है, दोनों तरफ होती है ये कहानी राजस्थान के दो राजपूत परिवारों की दुश्मनी पर आधारित थी. इस फिल्म में कई बड़े सितारों ने काम किया था. रॉयल थीम, शानदार कलाकार और गजब के डायलॉग्स के बावजूद फिल्म सफल नहीं हो सकी. इस फिल्म की असफलता का मुख्य कारण एक्टर संजय दत्त को माना जाता है.

संजू बाबा बने थे कारण

दरअसल, 1993 का ये वही साल था, जब एक्टर के तार मुंबई सीरियल बॉम्ब ब्लास्ट वाले केस से जुड़े थे. फिल्म रिलीज के वक्त काफी पॉप्यूलर थी. फिल्म ने शानदार ओपनिंग की थी और लगभग 45 लाख की कमाई भी की थी. लेकिन संजय दत्त के बॉम्बे बम ब्लास्ट केस में फंसने के कारण फिल्म विवादों में आ गई. इसी वजह से इस फिल्म के फ्लॉप होने का ठीकरा संजू बाबा के सिर लोगों ने फोड़ दिया.फिल्म 20 नवंबर 1992 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मुंबई में हुए सांप्रदायिक दंगों के कारण इसे टालना पड़ा. रिलीज के तीन सप्ताह बाद फिल्म की स्क्रीनिंग भी कुछ दिनों के लिए रोक दी गई थी संजय दत्त की गिरफ्तारी 19 अप्रैल को हुई, जिससे फिल्म को नुकसान हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर…- भारत संपर्क| 3.6 करोड़ सैलरी, रहना-गाड़ी सब फ्री, जानिए कहां से आया ये तगड़ा Job Offer| मजदूरों को दी जा रही सुविधाओं में की जा रही कटौती, एटक की…- भारत संपर्क| सक्षम महिला स्व सहायता समूहों के साथ छलावा, मंत्री की घोषणा…- भारत संपर्क| स्मार्ट सिटी से अब ‘स्मार्टली कनेक्टेड सिटी’ की ओर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी नया रायपुर… – भारत संपर्क न्यूज़ …