गालीबाज महिला अधिकारी का पेंड्रा हुआ तबादला, बिजली कर्मचारी…- भारत संपर्क

गालीबाज महिला अधिकारी का पेंड्रा हुआ तबादला, बिजली कर्मचारी संघ के अल्टीमेटम के बाद हरकत में आया प्रबंधन
कोरबा। पाड़ीमार जोन में पदस्थ सहायक अभियंता माधुरी पटेल का लाइन मेन्टेन्स कर्मचारियों को गाली देने का ऑडियो वायरल होने के बाद उनका तबादला पेंड्रा कर दिया गया है। वायरल ऑडियो में कर्मचारियों को गाली गलौज की घटना के बाद बिजली कर्मचारी संघ ने अधीक्षण अभियंता को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी।
बता दें कि पाडीमार जोन में पदस्थ सहायक अभियंता माधुरी पटेल के द्वारा लाइन कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार एवं गंदी गाली गलौच की सूचना पर छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ से यशवन्त राठौर तथा सत्यप्रकाश गांधी गुप्ता ने फ्यूज आफ काल सेंटर में कर्मचारियों से मुलाकात किया।सहायक अभियंता द्वारा अभद्र व्यवहार का आडियो रिकार्डिंग को सुनकर उसकी शिकायत पत्र अधीक्षण अभियंता को सौंपा है था। इस संबंध में उचित कार्यवाही हेतु अधीक्षण अभियंता से मांग की गई थी। वायरल ऑडियो को गंभीरता पूर्वक लेते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन के महाप्रबंधक ने ट्रांसफर आदेश जारी करते हुए पेंड्रा भेजा है।बुधवार को छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ ने लाइन इंस्पेक्टर से दुर्व्यवहार के मामले में तुलसी नगर जोन कार्यालय में सुबह 10.30 आम सभा के साथ प्रदर्शन किया। लाइन इस्पेक्टर से गाली-गलौज कर दुर्व्यवहार को लेकर नाराजगी जताई। इसके बाद मामले की जानकारी ज्ञापन के माध्यम से अधीक्षक अभियंता को बताया। संघ के पदाधिकारी ने बताया कि 23 मार्च को पाड़ीमार जोन क्षेत्र में लाइन इंस्पेक्टर चक्रधर कंवर ड्यूटी पर था।दोपहर लगभग तीन से चार बजे के मध्य आंधी, तूफान और बारिश की वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। इस बीच पाड़ीमार जोन के सहायक अभियंता ने अपने आवास की बिजली आपूर्ति बंद होने और डीओ चढ़ाने की सूचना लाइन इंस्पेक्टर को दी। लाइन इंस्पेक्टर ने संबंधित क्षेत्र का ट्रांसफार्मर चेक किया और उन्हें सब सही मिला। संघ ने बताया कि सहायक अभियंता बार-बार अपने आवास की सप्लाई बदलवा दी जाती है। इससे लाइन इंस्पेक्टर से चूक हुई। इसे लेकर पाड़ीमार जोन के सहायक अभियंता द्वारा लाइन इंस्पेक्टर को फोन पर गाली-गलौज की और दुर्व्यवहार किया। इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है। साथ ही सहायक अभियंता को कोरबा वृत्त से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी।संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि दुर्व्यवहार को लेकर उच्चाधिकारियों से सहायक अभियंता पर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की मांग की गई। मांग पूरी नहीं होने पर गुुरुवार 12 बजे बाद सभी लाइन इंस्पेक्टर काम बंद हड़ताल पर चले जाते। इससे पहले ही सहायक अभियंता का स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया गया।