Jio Plan: 175 रुपए में 10 OTT और डेटा, Mukesh Ambani का ये प्लान ‘फुल पैसा वसूल’ – भारत संपर्क

0
Jio Plan: 175 रुपए में 10 OTT और डेटा, Mukesh Ambani का ये प्लान ‘फुल पैसा वसूल’ – भारत संपर्क
Jio Plan: 175 रुपए में 10 OTT और डेटा, Mukesh Ambani का ये प्लान 'फुल पैसा वसूल'

Jio Entertainment Plan: कम कीमत में ढेरों ओटीटी ऐप्सImage Credit source: सांकेतिक तस्वीर

नई वेब सीरीज और फिल्में देखने का शौक है जिस वजह से हर महीने अलग-अलग OTT ऐप्स के सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए हजारों रुपए पैसे खर्च कर देते हैं? तो बस अब और नहीं, आज हम आप लोगों के लिए एक ऐसा सस्ता प्लान खोजकर लाए हैं जो एक, दो या तीन नहीं बल्कि पूरे 10 OTT ऐप्स का फ्री मजा देगा. इस प्लान की कीमत केवल 175 रुपए है, चलिए जानते हैं इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स.

कितना मिलता है डेटा?

175 रुपए वाले प्लान के साथ कंपनी आप लोगों को 10 जीबी हाई स्पीड डेटा भी ऑफर करेगी, लेकिन ध्यान दें कि अगर डेटा लिमिट पूरी हो गई तो स्पीड कम होकर 64kbps रह जाएगी.

Jio 175 Plan Validity

175 रुपए वाला ये रिलायंस जियो प्लान आखिर कितने दिनों तक चलेगा, अब आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा होगा? कंपनी की आधिकारिक साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस प्लान के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. इसका मतलब 28 दिनों तक आप नीचे बताए गए ओटीटी ऐप्स का लुत्फ उठा पाएंगे.

ये भी पढ़ें

Jio 175 Plan OTT Apps List

चलिए जानते हैं कि इस प्लान में कौन-कौन से ओटीटी ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है? इस प्लान को अगर आप खरीदते हैं तो रिलायंस जियो की तरफ से आप लोगों को जी5, सोनी लिव, डिस्कवरी प्लस, प्लेनेट मराठी, लायंसगेट प्ले, चौपाल, कांच्चा लैंका, होईचोई, जियो टीवी और सन नेक्स्ट जैसे ओटीटी ऐप्स का फ्री एक्सेस दिया जाएगा.

Jio 175 Plan

(फोटो क्रेडिट- जियो डॉट कॉम)

नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं

175 रुपए वाले इस जियो प्लान में आप लोगों को फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग या फिर एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी, ऐसा इसलिए क्योंकि ये एक डेटा पैक है. लेकिन अगर आपको डेटा के साथ कॉलिंग, एसएमएस और ओटीटी सबकुछ चाहिए तो कंपनी के पास 445 रुपए वाला प्लान है.

Jio 445 Plan

(फोटो क्रेडिट- जियो डॉट कॉम)

इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा, कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और ऊपर बताए गए सभी ओटीटी ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा. यही नहीं, ये प्लान 50 जीबी फ्री एआई क्लाउड स्टोरेज का भी बेनिफिट ऑफर करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कैब ड्राइवर से पंगा लेना रजत दलाल को पड़ा भारी, ड्राइवर ने बीच रास्ते में उतार… – भारत संपर्क| *Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर…- भारत संपर्क| 3.6 करोड़ सैलरी, रहना-गाड़ी सब फ्री, जानिए कहां से आया ये तगड़ा Job Offer| मजदूरों को दी जा रही सुविधाओं में की जा रही कटौती, एटक की…- भारत संपर्क| सक्षम महिला स्व सहायता समूहों के साथ छलावा, मंत्री की घोषणा…- भारत संपर्क