मेले में झूले पर बैठा कपल, करने लगा अश्लील हरकत… लोगों ने पहले पीटा, फिर…

0
मेले में झूले पर बैठा कपल, करने लगा अश्लील हरकत… लोगों ने पहले पीटा, फिर…
मेले में झूले पर बैठा कपल, करने लगा अश्लील हरकत... लोगों ने पहले पीटा, फिर दोनों की करवा दी शादी

विजय और रंगीली की गांव वालों ने करवाई शादी.

कई बार प्यार में डूबे कपल्स ऐसी हरकतें कर बैठते हैं, जिसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ जाता है. ऐसा ही एक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आया है. यहां एक बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर मेला देखने पहुंचा. दोनों झूले पर बैठे और एक दूसरे को किस (चूमने) करने लगे. यही नहीं, दोनों काफी देर तक अश्लील हरकतें भी करते रहे. जैसे ही लोगों ने उन्हें ऐसा करते देखा तो तुरंत झूला रुकवा दिया.

झूला रुकवाते ही लोगों ने प्रेमी की क्लास लगा दी. उसे खूब पीटा. फिर लड़का-लड़की के परिजनों को इसकी जानकारी दी. जैसे ही लड़का-लड़की के परिजन वहां आए उन्होंने भी दोनों को खूब डांटा. इसके बाद ग्रामीणों ने कहा कि दोनों की शादी करवा देनी चाहिए. तभी इन्हें सबक मिलेगा. इसके बाद ग्रामीण उन्हें मंदिर ले जाकर दोनों की शादी करवा दी.

मामला जजुआर पंचायत के उफरौली गांव का है. गांव वालों के मुताबिक, युवक विजय कुमार और लड़की रंगीली कुमारी के बीच करीब आठ महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. रंगीली के बुलाने पर विजय मेले में आया. उफरौली गांव मे झंडा मेला लगा हुआ है. दोनों मेले में झूले पर बैठकर अश्लील हरकतें कर रहे थे. यह हरकतें ग्रामीणों को पसंद नहीं आई. झूला रुकवाया गया. फिर जैसे ही दोनों उससे उतरे, गांव वालों ने प्रेमी की पिटाई.

ये भी पढ़ें

दोनों परिवारों की सहमती

उसके बाद घर का पता पूछकर परिवार वालों को पूरी बात बताई. दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे. फिर दोनों परिवारों की सहमति से उनकी शादी करवा दी गई. बताया जा रहा है कि रंगीली कुमारी के पिता का देहांत हो चुका है और वह काफी गरीब परिवार से आती है. रंगीली चार बहनों में सबसे छोटी है. वह ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है. कॉलेज जाने के दौरान दोनो में दोस्ती हुई फिर फोन पर बाते होने लगी..प्यार परवान पर चढ़ गया और फोन पर बात कर मेला घूमने का प्लान बना. रंगीली ने प्रेमी को झंडा मेला में बुला लिया.

फिलहाल इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. बेशक ये शादी गांव वालों ने इस तरह करवाई. लेकिन प्रेमी-प्रेमिका दोनों ही इस शादी से बेहद खुश हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर…- भारत संपर्क| 3.6 करोड़ सैलरी, रहना-गाड़ी सब फ्री, जानिए कहां से आया ये तगड़ा Job Offer| मजदूरों को दी जा रही सुविधाओं में की जा रही कटौती, एटक की…- भारत संपर्क| सक्षम महिला स्व सहायता समूहों के साथ छलावा, मंत्री की घोषणा…- भारत संपर्क| स्मार्ट सिटी से अब ‘स्मार्टली कनेक्टेड सिटी’ की ओर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी नया रायपुर… – भारत संपर्क न्यूज़ …