सीपत पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई, झपटमारी के दो…- भारत संपर्क


बिलासपुर। थाना सीपत पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम ने एनटीपीसी कॉलोनी में झपटमारी कर फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले चार महीने से पुलिस की पकड़ से बाहर थे, लेकिन सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरी के आधार पर उनकी पहचान कर पुलिस ने दबोच लिया।
झपटमारी की घटना
पीड़िता ऊर्जा ठाकुर (27 वर्ष) निवासी उज्जवल नगर, एनटीपीसी कॉलोनी, सीपत ने 7 नवंबर 2024 को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि जब वह अपनी मां के साथ स्कूटी से घर लौट रही थी, तभी एनटीपीसी कॉलोनी गेट के पास बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसकी 7 ग्राम की सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए। इस मामले में थाना सीपत में अपराध क्रमांक 568/2024 धारा 304 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी
- चंद्रप्रकाश यादव उर्फ छोटू उर्फ विक्की (25 वर्ष) निवासी गोसगाई मंदिर, रतनपुर, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर।
- शशिकांत उर्फ मोनू वैष्णव (30 वर्ष) निवासी नूतन चौक, सरकंडा, थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर।
बरामद संपत्ति
- 7 ग्राम सोने की चेन
- वारदात में प्रयुक्त होंडा लियो मोटरसाइकिल (सोल्ड)
पुलिस की कार्रवाई
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार व अनुज कुमार, सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक गोपाल सतपथी और निरीक्षक राजेश मिश्रा की टीम ने जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज और साइबर डंप रिकॉर्ड की मदद से आरोपियों की पहचान हुई। पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने वारदात करना स्वीकार किया। आरोपियों ने लूटी गई सोने की चेन को राजेश उर्फ राजू सोनी (53 वर्ष) निवासी गया, बिहार, सरकंडा को बेचने की बात कबूली। इसके बाद पुलिस ने धारा 317(2) बीएनएस जोड़ते हुए राजेश सोनी पर भी विधिवत कार्रवाई की।
न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक गोपाल सतपथी, एसीसीयू निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक अजहरुद्दीन, प्रधान आरक्षक राहुल सिंह, आतिश पारीक, आरक्षक अविनाश कश्यप, निखिल जाधव, वीरेंद्र गंधर्व, तदबीर पोर्ते और थाना सीपत से सउनि धर्मेंद्र यादव व आरक्षक अमीर अंचल का विशेष योगदान रहा।
Post Views: 11