Virtual AI Girlfriend: पसंद की लड़की को करें डेट, मानेगी सभी बातें | Virtual AI… – भारत संपर्क
पसंद की लड़की को करें डेट, AI से बनी गर्लफ्रेंड मानेगी सभी बातें
आजकल पसंद की लड़की मिलना थोड़ा मुश्किल होता है, अगर सभी बात मानने वाली ढूंढ रहे हैं तो ये काम और भी ज्यादा नामुमकिन लगता है. लेकिन मजाक से हटकर अगर आप अपनी पसंद की लड़की की तलाश में हैं जो आपकी बातों को सुने और आपके साथ रोमांटिक चैट कर सके, तो ये एआई आपकी मदद कर सकता है. आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का फायदा उठा सकते हैं. एआई जेनरेटेड गर्लफ्रेंड आपका वैलेंटाइन डे खास बना सकती है.
दरअसल हम जिन गर्लफ्रेंड्स की बात कर रहे हैं वो एआई जेनरेटेड होती हैं जो आप से एआई चैटबॉट पर बात कर सकती हैं.
Anna Girlfriend Call Simulator
ये एक ऐप है जो गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा. इस ऐप पर दी जानकारी के मुताबिक, आपको इस प्लेटफॉर्म पर वर्चुअल गर्लफ्रेंड वीडियो कॉल और उससे चैटिंग का ऑप्शन भी मिलता है. आप एक क्लिक में लड़की के साथ बातें करने का ट्रायल ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें
वर्चुअल गर्लफ्रेंड आपको ब्रेकअप के बाद, अकेलेपन को कम करने या मूव ऑन करने में मदद कर सकती है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 3.5 रेटिंग मिली हुई है और इसे अब तक 100K लोग इंस्टॉल कर चुके हैं.
AI Girlfriend
एआई गर्लफ्रेंड ऐप पर आप फ्री ट्रायल एन्जॉय कर सकते हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 3.9 रेटिंग मिली हुई है और इसे अभी तक 100K लोग डाउनलोड कर चुके हैं.
इस ऐप को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इस पर आपको वर्चुअल फ्रेंड मिल जाती हैं जिनके साथ आप अपने दिल की बात कर सकते हैं.
myanima
एनिम इस वेबसाइट पर आपको वर्चुअल एआई गर्लफ्रेंड मिल जाती है. इस पर आप गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक बातें, डेटिंग और फ्लर्टिंग कर सकते हैं. इसके आलाव आप चाहें तो फ्रेंडली इंगेज भी कर सकते हैं. इसमें एआई जेनरेटेड लड़कियां बिलकुल आपकी गर्लफ्रेंड होने का रोल प्ले कर सकती हैं. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर दोनों से डाउनलोड कर सकते हैं.