कलाकारों को बड़ी सौगात, बिलासपुर में मिलेगा नया सांस्कृतिक…- भारत संपर्क


बिलासपुर के कलाकारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर शहर के कलाकारों के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री अमर अग्रवाल से मुलाकात की और शहर में एक स्थायी सांस्कृतिक मंच एवं हॉल की मांग रखी। इस बैठक में अभिजीत मित्रा, डॉ. संजय मेहता, संज्ञा टंडन, सुनील चिपड़े सहित कई कलाकार मौजूद रहे।

कलाकारों ने बताया कि वर्तमान में शहर में उपलब्ध हॉल का किराया अधिक होने के कारण छोटी संस्थाओं के लिए वहां कार्यक्रम करना मुश्किल हो जाता है। साथ ही, कई बार राजनीतिक या अन्य आयोजनों के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए, उन्होंने एक स्थायी रंगमंच और हॉल की आवश्यकता जताई, जहां कलाकार बिना बाधा के अपने कार्यक्रम आयोजित कर सकें।

कलाकारों की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए विधायक अमर अग्रवाल ने इसके लिए दो करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की। हालांकि, शहर के बीच में स्थान की उपलब्धता को लेकर चर्चा हुई, जिसमें राज किशोर नगर स्थित स्मृति वन में एक संभावित स्थल को लेकर सहमति बनी। इस स्थल के निरीक्षण के लिए कलाकारों की एक टीम चंपा भट्टाचार्य, अरुण भांगे, अजय श्रीवास्तव, अनीश श्रीवास, शिवांगी मुदलियार, रफीक अहमद, किरण मोइत्रा, सुमित शर्मा, रामविलास यादव और सुनील मिश्रा के नेतृत्व में पहुंची।
इस निर्णय से शहर के कलाकारों में उत्साह का माहौल है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बिलासपुर में एक भव्य सांस्कृतिक मंच तैयार होगा, जहां कला और संस्कृति को और अधिक बढ़ावा दिया जा सकेगा।

Post Views: 5