सात घंटे के लिए ‘मरी’ महिला पहुंची स्वर्ग! होश में आते ही सुनाई शॉकिंग स्टोरी

0
सात घंटे के लिए ‘मरी’ महिला पहुंची स्वर्ग! होश में आते ही सुनाई शॉकिंग स्टोरी
सात घंटे के लिए 'मरी' महिला पहुंची स्वर्ग! होश में आते ही सुनाई शॉकिंग स्टोरी

मरने के बाद कैसा होता है इंसान का हाल महिला ने बताया Image Credit source: Meta AI

जन्म के बाद मृत्यु एक ऐसी सच्चाई है, जिसको हर किसी को अपनाना ही पड़ता है. इस बात से चाहे कोई कितना भी इनकार करें लेकिन मौत किसी भी इंसान के लिए अंतिम सत्य है. यही कारण है कि जब कभी कोई जन्म और मृत्यु की बात करता है, तो लोग ना सिर्फ सुनते हैं बल्कि ये समझने की भी कोशिश करते हैं कि आखिर क्या है उस दुनिया के पार, जहां हर किसी को जाना है. इसी को लेकर एक महिला ने दावा किया और बताया कि इंसान की मौत के बाद उसके साथ क्या होता है?

हम बात कर रहे हैं पाम रेनॉल्ड्स लॉरी नाम की महिला के बारे में, जिन्होंने अपनी कहानी बताते हुए कहा कि मैं पूरी तरीके से मर गई थी और मौत के बाद मेरी आंखों के सामने ऐसा नजारा था. जिसे देखकर मैं खुद पर यकीन नहीं कर पा रही था. दरअसल महिला ने कहा ने मौत के बाद इसको लेकर जो सच्चाई बताई वो एकदम अलग थी. महिला का कहना था कि इस दुनिया से जाने के बाद मैं सब कुछ देख सकती थी, मेरे शरीर के साथ क्या हो रहा था और लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं वो कुछ मैं देख और सुन सकती थी.

मौत के बाद आखिर क्या दिखा?

जॉर्जिया की रहने वाली 35 वर्षीय पाम ने बताया कि मैं अपनी ब्रेन सर्जरी के दौरान मिलने वाले एनेस्थीसिया से मर चुकी थी और मेरे शरीर का तापमान एकदम कम हो गया था और मेरी आत्मा शरीर के बाहर आकर वो सबकुछ देख रही थी, जो डॉक्टर मेरे साथ कर रहे थे. इस दौरान मेरे शरीर की आंखें भले ही बंद थी लेकिन मेरी आत्मा देख रही थी कि कैसे डॉक्टरों ने मेरी खोपड़ी में छेद किया. मेरा ये ऑपरेशन सात घंटे चला. जहां अगर देखा जाए तो मैं तकनीकी रुप से मर चुकी थी.

यह भी पढ़ें: साली को था दीदी और जीजा पर शक, करवाया उनकी बेटी का DNA टेस्ट, खुला ऐसा राज मुंह हो गया बंद

इस दौरान में डॉक्टरों की बातों को सुन रही थी और मैं अपनी दादी और अंकल से बात कर पा रही थी, वो मुझे यही रहने की सलाह दे रहे थे लेकिन इस दौरान मेरे डॉक्टरों ने उसका दिल फिर से ठीक कर दिया और इसी दौरान मेरे दादा जी ने मुझे धक्का दिया और मैं अपने शरीर में वापस लौटकर आ पाई. इस कहानी को जानने के बाद कई लोग पाम के इस अनुभव को अच्छा और सच बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो इस पूरी घटना को एनेस्थीसिया का असर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2025 का बुरा दौर अभी आने वाला है… भूकंप पर सच हुईं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी| सूर्यकुमार यादव छोड़ेंगे मुंबई का साथ? तिलक वर्मा भी टिकी नजरें, IPL 2025 क… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ बना देश में जीएसटी राजस्व वृद्धि दर में अग्रणी…- भारत संपर्क| चाचा- भतीजे ने किया भतीजे की प्रेमिका के साथ गैंगरेप — भारत संपर्क| Online Scam Alert: ऑनलाइन स्कैम हो जाए तो कहां करें शिकायत, क्या है सही तरीका? – भारत संपर्क