जहां विराट कोहली-अनिल कुंबले जैसे कई दिग्गज हुए फेल, वहां रजत पाटीदार ने CS… – भारत संपर्क

0
जहां विराट कोहली-अनिल कुंबले जैसे कई दिग्गज हुए फेल, वहां रजत पाटीदार ने CS… – भारत संपर्क

रजत पाटीदार ने चेपॉक में किया बड़ा कारनामा. (Photo: PTI)
28 मार्च का दिन रॉयल चैलेंजर्स के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि RCB की टीम ने रजत पाटीदार की कप्तानी में वो कर दिखाया जो इससे पहले विराट कोहली और अनिल कुंबले जैसे कई दिग्गज कप्तान नहीं कर सके थे. दरअसल, RCB ने 17 सालों के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के किले को ढहा दिया और 50 रनों से रौंदकर चेपॉक में एक दमदार जीत दर्ज की. 6155 दिनों के बाद उसे CSK के खिलाफ इस मैदान पर जीत नसीब हुई है. इससे पहले RCB ये कारनामा सिर्फ राहुल द्रविड़ की कप्तानी में कर सकी थी.
6 दिग्गज कप्तान रहे फेल
रजत पाटीदार से पहले 7 दिग्गज खिलाड़ियों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की. लेकिन इनमें सिर्फ राहुल द्रविड़ ही चेन्नई सुपरकिंग्स को उसके घर में मात देने में सफल रहे. उनके बाद कोई भी कप्तान CSK को चेपॉक में नहीं हरा सका. द्रविड़ के बाद केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डेनियल वेट्टोरी, शेन वॉटसन, फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम की कमान संभाली. लेकिन किसी को भी चेन्नई को उसके घर पर हराने में सफलता नहीं मिली. पिछले 17 सालों में RCB चेपॉक में CSK के खिलाफ सिर्फ 1 ही मैच जीत सकी थी. वहीं चेन्नई ने 8 मैच जीते थे.
रजत पाटीदार की कप्तानी में अब उसने यहां दूसरी जीत हासिल की है. पाटीदार के नेतृत्व में बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में 50 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 196 रन बनाए. इसे चेज करते हुए चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी. इस दौरान पाटीदार की कप्तानी देखने लायक थी. उन्होंने बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग हर जगह आक्रामक अंदाज दिखाया.
21 मई 2008 को मिली थी आखिरी जीत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछली बार चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में 21 मई 2008 को हराया था. टूर्नामेंट के पहले सीजन में 46वें मैच में दोनों टीमों की चेपॉक के मैदान पर भिड़ंत हुई थी. RCB के कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की थी और टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे. इस दौरान राहुल द्रविड़ ने 39 गेंद में 47 रन बनाए थे.
प्रवीण कुमार ने 11 गेंद में 21 रनों की अहम पारी खेली थी. वहीं विराट कोहली इस मैच में सिर्फ 10 रन बना सके थे. इसके जवाब में CSK 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 112 रन ही बना सकी थी और उसे 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अनिल कुंबले मैच के हीरो बनकर उभरे थे. उन्होंने 4 ओवर में महज 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नक्सल प्रभावित जिलों में निर्माण कार्यों के लिए ‘जिला निर्माण समिति’ का गठन – मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| प्रीति जिंटा की टीम ने ऋषभ पंत का उड़ाया मजाक, लखनऊ को हराने के बाद ऐसे लिय… – भारत संपर्क| कैब ड्राइवर से पंगा लेना रजत दलाल को पड़ा भारी, ड्राइवर ने बीच रास्ते में उतार… – भारत संपर्क| *Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर…- भारत संपर्क| 3.6 करोड़ सैलरी, रहना-गाड़ी सब फ्री, जानिए कहां से आया ये तगड़ा Job Offer