बढ़ती गर्मी कर सकती है बीमार, सेहत का रखें ख्याल, दोपहर में…- भारत संपर्क

0



बढ़ती गर्मी कर सकती है बीमार, सेहत का रखें ख्याल, दोपहर में झुलसाने वाली गर्मी और उमस से लोग हुए परेशान, शहर का पारा 40 के पार

कोरबा। मार्च के आखिरी सप्ताह में ही गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। जिले का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा। दोपहर के समय चिलचिलाती धूप और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। गर्मी में सेहत से जुड़ी परेशानियां भी बढऩे लगती हैं। तेज धूप, बढ़ता तापमान और पसीना निकलने की वजह से शरीर पर बुरा असर पड़ सकता है। अगर हम पहले से सतर्क न रहें, तो ये परेशानियां गंभीर बीमारियों का रूप ले सकती हैं। खासतौर पर तीन बीमारियां लू लगना, पानी की कमी (डिहाइड्रेशन) और फूड पॉइजनिंग गर्मी में सबसे ज्यादा होती हैं। अगर इनसे बचना है तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।
बॉक्स
क्या करें, क्या नहीं करें
0 बाहर से आते ही पंखा या एसी की हवा में बैठने से बचें।
0 सुबह जल्दी उठकर निकल रहे हैं तो हल्के गर्म कपड़े पहने रहें।
0 शरीर को सक्रिय रखें, हल्का फुल्का व्यायाम करते रहें।
0 एक साथ ज्यादा या कम के बजाय थोड़ा-थोड़ा पानी पीते रहें।
0 तला-भुना, भारी खाना खाने से बचें, संतुलित आहार लें।
0 बाहर के काम सुबह-शाम के समय में करने की कोशिश करें।
0 गर्मी के मुताबिक हल्के, ढीले कपड़े पहनना शुरू कर दें।
बॉक्स
इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
0 कार की सवारी करनी हो तो सीधे एसी चालू करने के बजाय कुछ देर विंडो की हवा पर निर्भर रहें।
0 बैंक, एटीएम या इसी तरह की जगह, जहां एसी की ठंड, हो, सीधे जाने के बजाय छांव में ठहरकर जाएं।
0 सार्वजनिक स्थलों पर ज्यादा ठंडा पानी होने पर नॉर्मल पानी का विकल्प नहीं होता, ऐसा पानी पीने से बचें।
0 मॉर्निंग वॉक पर जा रहे हैं तो पहनावे का इतना ध्यान रखें कि हल्की ठंडक बीमार न कर दें।
0 अबी गर्मी में तेजी आना बाकी है। ऐसे में अभी से कोल्ड ड्रिंक और अन्य ठंडे पदार्थ के इस्तेमाल से बचें।

Loading






Previous articleपर्यावरण विभाग ने दो माह 5 दिन में वसूला 31 लाख रुपए जुर्माना, कोयला खदानों और पावर प्लांट प्रबंधनों पर हुई कार्रवाई
Next articleवर्कशाप में चोरों ने बोला धावा

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 Points Table: गुजरात को जीत के बाद भी नहीं हुआ फायदा, मगर RCB का क… – भारत संपर्क| LDA में अब झटपट काम! जमीन की रजिस्ट्री के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, एक ही जगह … – भारत संपर्क| कार्बन-फ्री बिहार बनाना है… जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए मास्टरप्लान…| पीएम जनमन से धनसुली की कमार बस्ती को नई पहचान – भारत संपर्क न्यूज़ …| CBSE ने 10th और 12th के स्पेशल एग्जाम्स की डेट जारी कीं, ये स्टूडेंट्स देंगे…