दुर्लभ बीमारी (CDH) से ग्रसित नवजात बच्ची को मिला नवजीवन,…- भारत संपर्क

0
दुर्लभ बीमारी (CDH) से ग्रसित नवजात बच्ची को मिला नवजीवन,…- भारत संपर्क

छतौना क्षेत्र, हाई कोर्ट के पास रहने वाले दीपक यादव और नामेश्वरी यादव की नवजात बेटी पूर्वी यादव, जो एक दुर्लभ बीमारी कॉनजेनिटल डायफ्रामैटिक हर्निया (CDH) से ग्रसित थी, अब पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुकी है।

पूर्वी का जन्म जिला अस्पताल में हुआ था, लेकिन जन्म के तुरंत बाद ही उसकी हालत गंभीर हो गई। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए उसे 17 फरवरी 2025 को श्री शिशु भवन, ईदगाह रोड, मध्यनगरी चौक में भर्ती कराया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों ने तत्काल उसका इलाज शुरू किया।

जटिल बीमारी, कम बचने की संभावना

श्री शिशु भवन के वरिष्ठ डॉक्टर श्रीकांत गिरी ने बताया कि पूर्वी को CDH नामक बीमारी थी, जिसमें आंतों का विकास असामान्य रूप से पेट की बजाय छाती में हो जाता है। इस स्थिति में बच्चे के ठीक होने की संभावना महज 10 से 15% होती है।

इसके बावजूद, डॉ. श्रीकांत गिरी, डॉ. अनुराग कुमार, डॉ. रवि द्विवेदी, डॉ. प्रणव अंधारे, डॉ. अभिमन्यु पाठक, डॉ. पवन और उनकी पूरी मेडिकल टीम ने अथक प्रयासों से बच्ची का सफल उपचार किया। सर्जरी और इलाज के बाद मात्र डेढ़ माह में ही पूर्वी पूरी तरह से स्वस्थ हो गई।

श्री शिशु भवन में पूर्वी को मिला नया जीवन

बच्ची के स्वस्थ होने पर श्री शिशु भवन के प्रबंधक नवल वर्मा और अस्पताल स्टाफ ने उसे उपहार देकर विदाई दी और उसके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

माता-पिता ने जताया आभार

पूर्वी के माता-पिता ने श्री शिशु भवन और डॉक्टरों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा—
“हम अपनी बेटी की बचने की उम्मीद छोड़ चुके थे, लेकिन श्री शिशु भवन के डॉक्टरों ने चमत्कार कर दिया। उनकी बदौलत हमारे घर में फिर से खुशियां लौट आई हैं।”

पूर्वी की इस चमत्कारी रिकवरी से श्री शिशु भवन की चिकित्सकीय दक्षता और सेवा भाव का एक और उदाहरण सामने आया है, जिससे अनेक अभिभावकों को उम्मीद की नई रोशनी मिली है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जो 24 घंटे के अंदर सलमान खान के घर से बाहर निकाला गया, उसके इस्लाम कबूल करने की… – भारत संपर्क| हंसी मजाक के बीच एक छात्रा ने दूसरे पर किया चाकू से हमला — भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मधुसूदन दास की प्रतिमा पर किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Board Result 2025: यूपी, MP और उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कब होगा घोषित?| एक साल में कितने हजार करोड़ की शराब गटक गए यूपी वाले? आंकड़े देख खुली रह जाए… – भारत संपर्क