*सीएम कैंप कार्यालय की पहल से चेटबा के रेंगारटोली में बदला गया खराब…- भारत संपर्क

0
*सीएम कैंप कार्यालय की पहल से चेटबा के रेंगारटोली में बदला गया खराब…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। जिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चेटबा के रेंगारटोली में सीएम कैंप कार्यालय बगिया की त्वरित पहल से बिजली संकट का समाधान अब हो गया है। क्षेत्र में पिछले कुछ समय से खराब ट्रांसफार्मर के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इससे न केवल बिजली की आपूर्ति प्रभावित हो रही थी, बल्कि गर्मी के मौसम में आम लोगों को विशेष रूप से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। समस्या की गंभीरता को देखते हुए, ग्राम पंचायत चेटबा की सरपंच सारिका पैंकरा ने सीएम कैंप कार्यालय बगिया में आवेदन देकर इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई थी। उनका प्रयास रंग लाया, और सीएम कैंप कार्यालय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खराब ट्रांसफार्मर को बदलने का आदेश दिया।

*ग्रामीणों की समस्या पर सीएम कैंप कार्यालय की त्वरित कार्रवाई*

रेंगारटोली में ट्रांसफार्मर खराब होने से क्षेत्र में लंबे समय तक बिजली की आपूर्ति प्रभावित हो रही थी, जिससे लोगों की दैनिक जीवन की गतिविधियों में रुकावट आ रही थी। गर्मी के मौसम में बिजली कटौती की वजह से पानी की सप्लाई और अन्य आवश्यक सेवाएं भी प्रभावित हो रही थीं, जिससे ग्रामीणों को खासा कठिन समय झेलना पड़ रहा था।सीएम कैंप कार्यालय के इस त्वरित पहल से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को बहाल किया और लोगों को गर्मी के मौसम में राहत प्रदान की। नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद, बिजली की सप्लाई स्थिर हो गई, जिससे न केवल गर्मी में राहत मिली, बल्कि ग्रामीणों को अपने दैनिक कामकाज में भी सुधार महसूस हुआ।

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का ग्रामीणों ने जताया आभार*

खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के बाद, ग्राम पंचायत के सरपंच सारिका पैंकरा एवं ग्रामीणों ने सीएम साय का आभार व्यक्त किया है। सरपंच ने कहा, “सीएम कैंप कार्यालय की मदद से हमारी समस्या का समाधान हुआ है। अब क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुसंगत है और इससे ग्रामीणों को राहत मिली है। हम सीएम साय के आभारी हैं जिन्होंने हमारी शिकायत को त्वरित गति से हल किया।ग्रामवासियों ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए सीएम साय का आभार व्यक्त किया। स्थानीय निवासी ने बताया, “अब हमें दिन-रात की बिजली की समस्या से छुटकारा मिला है। गर्मी में बिजली ना होने से बहुत कठिनाइयाँ हो रही थीं, लेकिन अब सब कुछ ठीक हो गया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2025 का बुरा दौर अभी आने वाला है… भूकंप पर सच हुईं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी| सूर्यकुमार यादव छोड़ेंगे मुंबई का साथ? तिलक वर्मा भी टिकी नजरें, IPL 2025 क… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ बना देश में जीएसटी राजस्व वृद्धि दर में अग्रणी…- भारत संपर्क| चाचा- भतीजे ने किया भतीजे की प्रेमिका के साथ गैंगरेप — भारत संपर्क| Online Scam Alert: ऑनलाइन स्कैम हो जाए तो कहां करें शिकायत, क्या है सही तरीका? – भारत संपर्क