IPL 2025 Points Table में गुजरात टाइटंस की लंबी छलांग, एक-साथ 6 टीमों को पछ… – भारत संपर्क

0
IPL 2025 Points Table में गुजरात टाइटंस की लंबी छलांग, एक-साथ 6 टीमों को पछ… – भारत संपर्क

पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस की लंबी छलांग. (फोटो- PTI)
आईपीएल 2025 में अभी तक 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान 8 टीमें जीत का खाता खोल चुकी हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है. सीजन का 9वें मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक शानदार जीत दर्ज की. ये इस सीजन में गुजरात टाइटंस की पहली जीत थी. गुजरात टाइटंस की इस जीत का असर पॉइंट्स टेबल में देखने को मिला, जहां GT ने उथल पुथल मचा दी.
पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस की लंबी छलांग
गुजरात टाइटंस इस मुकाबले से पहले पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर थी. लेकिन मुंबई इंडियंस को हराने के बाद उसे काफी फायदा मिला है. वह अब सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. इसके अलावा उसका नेट रन रेट पॉजिटिव हो गया है. मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस का नेट रन रेट -0.550 था, जो अब 0.625 हो गया है. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस को इस हार के बाद पॉइंट्स टेबल में भी झटका लगा है. वह 8वें नंबर से 9वें नंबर पर पहुंच गई है. इसी के साथ उसका नेट रन रेट -1.163 का हो गया है, जो पहले -0.493 था.
टॉप पर बरकरार RCB की टीम
इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने काफी शानदार आगाज किया है. उसने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं, जिसके चलते वह 2.266 के नेट रन रेट और 4 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है. वहीं, लखनऊ की टीम दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. दूसरी ओर पंजाब किंग्स की टीम तीसरे से चौथे नंबर पर पहुंच गई है. दिल्ली की टीम भी 1 मैच में 1 जीत के साथ 5वें नंबर पर बनी हुई है.
सनराइजर्स हैदराबाद फिलहाल छठे नंबर पर है. उसने सीजन की शुरुआत एक दमदार जीत के साथ की थी. लेकिन अपने दूसरे मैच में उसे लखनऊ की टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स की बात की जाए तो वह फिलहाल 7वें नंबर पर है. उसने 2 मैच खेले हैं और 1 मैच में जीत हासिल की है. सीएसके की टीम भी 2 मैचों में 1 जीत के साथ 8वें नंबर पर है. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स फिलहाल पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2025 का बुरा दौर अभी आने वाला है… भूकंप पर सच हुईं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी| सूर्यकुमार यादव छोड़ेंगे मुंबई का साथ? तिलक वर्मा भी टिकी नजरें, IPL 2025 क… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ बना देश में जीएसटी राजस्व वृद्धि दर में अग्रणी…- भारत संपर्क| चाचा- भतीजे ने किया भतीजे की प्रेमिका के साथ गैंगरेप — भारत संपर्क| Online Scam Alert: ऑनलाइन स्कैम हो जाए तो कहां करें शिकायत, क्या है सही तरीका? – भारत संपर्क