पीटा फिर कपड़े उतारकर घुमाया…स्कूल में 9वीं के छात्र की रैगिंग, पुलिस तक … – भारत संपर्क

मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक निजी स्कूल में एक छात्र का रैगिंग करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि स्कूल के ही कुछ छात्रों ने उसके साथ बदसलूकी की और क्लास में निर्वस्त्र कर दिया. पीड़ित छात्र के घरवालों की ओर से इसकी शिकायत ग्वारीघाट थाने में दर्ज कराई गई है. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
जबलपुर के ग्वारीघाट थाने में छात्र के घरवालों ने एक शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि छात्र के साथ पहले तो तीन लड़कों ने रैगिंग की. इसके बाद उसे निर्वस्त्र कर क्लास में घुमाया गया. छात्र के पिता ने आरोप लगाया है कि उसका बेटा पॉलिपाथर स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ता है. घटना के दिन सुबह रोजाना की तरह स्कूल गया था, जहां उसके साथ बदसलूकी की गई. मामले की शिकायत जब स्कूल प्रबंधन से की गई तो उन्होंने आरोपियोंके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की और ना ही इस घटना का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया. छात्र के पिता की शिकायत पर गौरीघाट थाना पुलिस जांच में जुट गई है.
पीड़ित छात्र के पिता ने लगाए आरोप
पीड़ित छात्र के पिता अमित कुकरेजा एपीआर कालोनी में रहते है. अमित के मुताबिक, 27 जनवरी को उसके बेटे के साथ बदसलूकी की गई. वह अब स्कूल जाने से डर रहा है. उप पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य का कहना है कि एपीआर कॉलोनी निवासी अमित के द्वारा एक लिखित शिकायत दी गई है. इस पर पुलिस की एक टीम को स्कूल भेजा गया है.पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है. इसके साथ-साथ छात्रों के अभिभावकों से भी बुलाकर बातचीत की जा रही है.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोप सही पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस घटना पर स्कूल प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है.