बाकी सब छोड़िए, ये 5 बातें सलमान खान की सिकंदर को बनाएंगी ब्लॉकबस्टर, होगी अरबों… – भारत संपर्क

0
बाकी सब छोड़िए, ये 5 बातें सलमान खान की सिकंदर को बनाएंगी ब्लॉकबस्टर, होगी अरबों… – भारत संपर्क
बाकी सब छोड़िए, ये 5 बातें सलमान खान की सिकंदर को बनाएंगी ब्लॉकबस्टर, होगी अरबों की कमाई

सलमान खान की सिकंदर कैसे कमाएगी अरबों?Image Credit source: सोशल मीडिया

सलमान खान की फिल्म उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होती. ईद के खास मौके पर ‘भाईजान’ अपने फैंस के लिए ईदी लेकर आए हैं. उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ थिएटर में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में सलमान खान रश्मिका मंदाना के साथ नजर आ रहे हैं. अगर आप भी ईद के दिन आपके परिवार के साथ थिएटर में जाकर ‘सिकंदर’ देखने की सोच रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं सलमान खान की ये फिल्म देखने की 5 बड़ी वजहें

1. सलमान खान की दमदार एक्टिंग

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी दमदार एक्टिंग और अपने स्वैग के लिए जाने जाते हैं. ‘सिकंदर’ में भी सलमान पूरी तरह से अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस बार वो राजकोट के राजा बने हैं. कैसे राजकोट के लाडले राजा मुंबई वालों का भी दिल जीत लेते हैं, इसकी दिलचस्प कहानी ‘सिकंदर’ में देखने मिलती है.

ये भी पढ़ें

2. एक्शन और रोमांच

सलमान खान की फिल्मों में एक्शन और रोमांच का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने मिलता है. ‘सिकंदर’ भी इस मामले में कहीं पर पीछे नहीं है. ए आर मुरुगादॉस की इस फिल्म में भी दर्शकों को जबरदस्त एक्शन सीन्स और रोमांचक कहानी देखने मिलेगी. इस एक्शन के लिए थिएटर में जाकर सलमान खान की ‘सिकंदर’ देखी जा सकती है.

3. रश्मिका मंदाना के साथ रिफ्रेशिंग जोड़ी

“सिकंदर” में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं. दोनों की ये जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आ रही है. दोनों की केमिस्ट्री स्क्रीनपर एक फ्रेशनेस लेकर आती हैं, दोनों की केमिस्ट्री भी अच्छी है.

4. ए. आर. मुरुगादॉस का निर्देशन

‘सिकंदर’ का निर्देशन ए. आर. मुरुगादॉस ने किया है. साउथ के ये निर्देशक अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. बॉलीवुड में भी उन्होंने “गजनी” और “हॉलिडे” जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं.

5. सलमान का नया एक्सपेरिमेंट

सलमान खान ने इस बार अपनी फिल्म से एक स्ट्रांग मैसेज देने की कोशिश की है. फिल्म की चॉइस में भी उन्होंने एक एक्सपेरिमेंट किया है. इस बार अपनी फिल्म के साथ उन्होंने क्लास के साथ मासी ऑडियंस को कनेक्ट करने की कोशिश की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: बच्चे को ट्रेन में मिला मां जैसा प्यार, वीडियो देखकर आपका भी बन जाएगा दिन| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर मृतक राम कुमार हरमा का शव मुंबई से…- भारत संपर्क| परेश रावल का ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होना PR स्टंट था? अक्षय कुमार ने खुद बता दिया… – भारत संपर्क| Redmi Note 14 SE 5G से Moto G86 तक, अगले हफ्ते बाजार में तहलका मचाने आ रहे ये 3… – भारत संपर्क| बिलासपुर में “सिपाही रक्षासूत्र” कार्यक्रम — कारगिल विजय…- भारत संपर्क