35 वें बिलासा महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज,बिलासा कला मंच का…- भारत संपर्क

0
35 वें बिलासा महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज,बिलासा कला मंच का…- भारत संपर्क

छत्तीसगढ़ी संस्कृति हमारी पहचान है और इसे देखना है तो आइये बिलासा महोत्सव में-अमर अग्रवाल
बिलासपुर:-लोकसंस्कृति का जीवंत दर्शन करना हो आइये बिलासा महोत्सव में, जहाँ बिखरी है लोक के गीत संगीत और इसकी सौंधी महक।बिलासा कला मंच लगातार 35 वर्ष तक आम जनता तक स्वस्थ मनोरंजन के रुप में बिलासा महोत्सव लेकर आती रही है।स्थानीय लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में 35 वाँ बिलासा महोत्सव की शुरुआत ईष्ट देवों की आराधना के पश्चात ढनढन तखतपुर से आये हुए राधेश्याम कौशिक की टीम द्वारा छत्तीसगढ़ी लोकनाट्य गम्मत की शानदार प्रस्तुति से दर्शक खूब आनंद लिए। मंच के संस्थापक डॉ सोमनाथ यादव ने बताया कि लोक संस्कृति हमारी जीवनशैली को लेकर हमारी बिलासा कला मंच की टीम ने हरेली तिहार, अरपा बचाओ अभियान, शरदोत्सव, मूर्खाधिराज अभिषेक,एक दिवसीय ग्रामीण शिविर आदि आयोजनों से जनता को लोक संस्कृति से परिचय कराती है।ये बिलासपुर के जनता का प्यार ही है कि हम इतने वर्षों तक बिना किसी विघ्न बाधा के यह स्वस्थ मनोरंजक और छत्तीसगढ़ के माटी से जुड़े कार्यक्रम आप तक पहुंचा पा रहे हैं।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर विधानसभा ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में बिलासा महोत्सव की धूम रहती है, ऐसा आयोजन जहां मुझे अनेकों बार आने का अवसर मिला है।छत्तीसगढ़ में एक मात्र बिलासा कला मंच है जो लगातार36 वर्षों से काम कर रही है।स्थानीय और अंतरराज्यीय कलाकारों का प्रदर्शन देखने को मिलता है।अध्यक्षता करते हुए महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने कहा कि वह अपने को भाग्यशाली मानते हैं कि वे इस मंच से जुड़ रहे हैं, वे इस आयोजन के महत्व को अच्छे से समझते हैं।इस भव्य आयोजन से न्यायधानी गौरवान्वित होती है।विशिष्ट अतिथि नगर निगम बिलासपुर के सभापति विनोद सोनी ने कहा कि उन्हें इस मंच में आने का अवसर मिला यह मेरा सौभाग्य है।वे स्थानीय कलाकारों और इस मंच की उन्नति के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे।आज के कार्यक्रम में बिलासा साहित्य सम्मान से गुलाल वर्मा रायपुर,बिलासा कला सम्मान भोजराम पटेल तखतपुर व सुश्री प्रभा कटारे रायपुर, बिलासा सेवा सम्मान से नीरज गेमनानी शांता फाउंडेशन को मंच द्वारा सम्मानित किया गया। रायपुर से आये चंद्रशेखर चकोर की टीम ने चंदैनी लोकनाट्य शैली में खोखन ख़ल्लु नाटक प्रस्तुत कर सबको खूब हंसाया।इनके संदेश परक कार्यक्रम ने लोगों को सोचने के लिए विवश कर दिया।वहीं बिलासपुर के हिलेन्द्र ठाकुर की टीम ने रंगझाझर कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लुटे। रायपुर से आये सुश्री प्रभा कटारे ने बेहतरीन गीत संगीत की प्रस्तुति दिए। झारखंड से आये हुए कलाकारों ने शिवचरण साहू के नेतृत्व में भाव भंगिमाओं से भरे छाऊ नृत्य प्रस्तुत कर सबको रोमांचित कर दिया।कार्यक्रम का संचालन मंच के अध्यक्ष महेश श्रीवास,सुनीता मिश्रा और महेंद्र ध्रुव ने किया।आभार प्रदर्शन मंच के संरक्षक चंद्रप्रकाश देवरस ने किया।

इस अवसर पर डॉ चंद्रप्रकाश बाजपेयी,डॉ अजय पाठक, डॉ भगवती प्रसाद चंद्रा,डॉ सोमनाथ मुखर्जी,केवलकृष्ण पाठक,डॉ विनोद वर्मा, डॉ जी डी पटेल,महेश श्रीवास,राजेंद्र मौर्य,सतीश पांडे,डॉ सुधाकर बिबे,रामेश्वर गुप्ता,यश मिश्रा, दिनेश्वर राव जाधव, अश्विनी पांडे,देवानंद दुबे,मनीष गुप्ता, विनोद गुप्ता, अनूप श्रीवास,महेश भार्गव, नरेंद्र कौशिक,अनिल व्यास, महेंद्र गुप्ता,महेंद्र साहू,ओमशंकर लिबर्टी,मनोहरदास मानिकपुरी,सतीश ठाकुर,सुधीर दत्ता,प्रदीप कोशले, रामायण सूर्यवंशी,नीलकमल, उमेद यादव,श्यामकार्तिक,शैलेश कुम्भकार, सहदेव कैवर्त सहित मंच के सदस्य और स्थानीय दर्शक उपस्थित रहे।


Post Views: 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की…| मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ…. – भारत संपर्क न्यूज़ …| ओलंपिक में हुई क्रिकेट की एंट्री, 6 टीमों के बीच होगी जंग, फॉर्मेट से क्वाल… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में लागू हुई नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत…- भारत संपर्क| Gorakhpur Airport: दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 180 यात्री… लैंड होने के बा… – भारत संपर्क