ड्राइवर की नौकरी मांगने आया युवक पोर्च में मौजूद कार लेकर…- भारत संपर्क

0
ड्राइवर की नौकरी मांगने आया युवक पोर्च में मौजूद कार लेकर…- भारत संपर्क

चोरों के हौसले किस कदर बुलंद हो चुके हैं इसका नजारा रविवार को सरकंडा थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्र नगर में नजर आया, जहां दिनदहाड़े पोर्च से कार चोरी कर चोर फरार हो गया। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

लोयोला स्कूल के पास स्थित पाटलिपुत्र नगर में डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास का निवास है। रविवार सुबह करीब 9:30 बजे उनके घर एक संदिग्ध युवक पहुंचा, जिसकी मुलाकात डॉक्टर धर्मेंद्र के बड़े भाई नरेंद्र दास से हुई। युवक ने खुद को ड्राइवर बताया और नौकरी के लिए पूछताछ करने लगा। उसे बताया गया कि फिलहाल ड्राइवर की आवश्यकता नहीं है।मगर जैसे ही लोग वहां से हटे संदिग्ध युवक पोर्च में खड़ी सफेद रंग की डस्टर कार क्रमांक सीजी 10 AJ 6690 को लेकर आराम से चलता बना। इसकी एफआईआर सरकंडा थाने में की गई है।

जांच के दौरान पता चला कि कार चोर बालको कोरबा निवासी है और वह आदतन मोटरसाइकिल चोर है। कार चोर पाटलिपुत्र नगर में एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 12 BA 2088 से पहुंचा था, जिसे वह गार्डन के पास छोड़कर भाग गया है। पुलिस को संदेह है कि यह मोटरसाइकिल भी चोरी की हो सकती है। इधर शहर में लगे कैमरो से पता चला कि कार चोरी करने के बाद चोर तोरवा क्षेत्र पहुंचा, जहां से वह गोल बाजार देवकीनंदन चौक होते हुए उसलापुर की ओर गया। जहां से यू टर्न लेकर वह हाफा रोड की ओर भागा। पुलिस को वाहन चोर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल चुकी है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा। इधर-उधर सबकी मौजूदगी के बीच दिनदहाड़े इस तरह से पार्किंग से कर चोरी करने हो जाने से लोग हैरान भी है और परेशान भी।

इसी मोटरसाइकिल से पहुंचा था चोर

The post ड्राइवर की नौकरी मांगने आया युवक पोर्च में मौजूद कार लेकर हुआ फरार appeared first on .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 Points Table: गुजरात को जीत के बाद भी नहीं हुआ फायदा, मगर RCB का क… – भारत संपर्क| LDA में अब झटपट काम! जमीन की रजिस्ट्री के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, एक ही जगह … – भारत संपर्क| कार्बन-फ्री बिहार बनाना है… जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए मास्टरप्लान…| पीएम जनमन से धनसुली की कमार बस्ती को नई पहचान – भारत संपर्क न्यूज़ …| CBSE ने 10th और 12th के स्पेशल एग्जाम्स की डेट जारी कीं, ये स्टूडेंट्स देंगे…