*big breaking jashpur:- उफ्फ कोई मां इतनी क्रूर भी हो सकती कि शर्म भी…- भारत संपर्क

0
*big breaking jashpur:- उफ्फ कोई मां इतनी क्रूर भी हो सकती कि शर्म भी…- भारत संपर्क

जशपुर/बगीचा। जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र में नवरात्रि पर्व के दौरान एक निर्दयी माँ ने नवजात बच्ची को नदी किनारे जन्म के बाद झाड़ियों में फेंक दिया. नवजात शिशु के रोने की आवाज जब राहगीरों ने सुनी तो इसकी सूचना बगीचा पुलिस को दी.
मिली जानकारी अनुसार बगीचा थाना क्षेत्र के राजपुरी नदी के किनारे सन्ना मार्ग पर झाड़ियों में नवजात बच्ची सफेद कपड़े में लिपटी मिली. जिस पर चींटियों का झुंड लिपटा हुआ था.नवजात बच्ची के शरीर से चीटियों के काटने से खून निकल रहा था और वह रोए जा रही थी। सूचना मिलते ही बच्ची को बगीचा पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. मानवता को शर्मसार करने वाली मां को लोग कोस रहे हैं। वहीं पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीख-पुकार, हड़कंप… अमेरिका में विमान के इंजन में लगी आग, 179 यात्रियों की ऐसे बची… – भारत संपर्क| AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने लगाया जीत का चौका, 200 की लड़ाई में वेस्टइंडीज को… – भारत संपर्क| बिहार का ये मासूम बच्चा गोविंदा चर्चा में, एक साल की उम्र में कैसे सांप को मार डाला?| क्या है Who-Fi टेक्नोलॉजी, कैसे हो रही जासूसी? प्राइवेसी पर मंडराया खतरा – भारत संपर्क| UPPSC RO/ARO Exam: प्रदेश के 2382 केंद्रों पर आरओ-एआरओ परीक्षा आज, सुरक्षा के…