Studio Ghibli के फाउंडर ने AI जेनरेटेड फोटो पर क्यों उठाए थे सवाल? – भारत संपर्क

0
Studio Ghibli के फाउंडर ने AI जेनरेटेड फोटो पर क्यों उठाए थे सवाल? – भारत संपर्क

इंटरनेट पर घिबली स्टाइल इमेज चारों तरफ छाई हुई हैं. हर कोई अपनी नॉर्मल फोटो को घिबली इमेज में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इस आर्ट को इंटरनेट पर पॉपुलर बनाने में चैटजीपीटी, गूगल जेमिनी जैसे एआई टूल्स का हाथ रहा है. लेकिन घिबली आर्ट के फाउंडर ने बहुत पहले एआई जनरेटेड फोटोज की कड़ी आलोचना की थी. फाउंडर ने एआई इमेजन को इसे जीवन का अपमान बताया था. Studio Ghibli के फाउंडर ने ऐसा क्यों कहा था. इसकी पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें.

एआई पर मियाजाकी ने क्या कहा?

जैसे ही इन घिबली फोटोज वायरल हो रही हैं. वैसे ही एनिमेटर मियाजाकी हयाओ की एआई पर कही गई लाइन खूब वायरल हो रही है. उनकी एक वीडियो इंटरनेट पर काफी शेयर की जा रही है. इस वीडियो में वो AI-generated animation से काफी नाराज नजर आ रहे हैं. रिपोर्टस के मुताबिक, ये वीडियो 2016 का है जिसमें वो एआई की आलोचना कर रहें हैं. मियाजाकी का कहना है कि एआई इमेज Insult to Life Itself है. ऐसे के कंटेंट को देखने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं होती ना ही ऐसे कंटेंट से वो एंटरटेन होते हैं. इन इमेज को बनाने वाले लोग दर्द और फीलिंग्स को नहीं समझते हैं ये केवल टेक्नोलॉजी से बनी फोटोज होती हैं. मैं इससे काफी निराश हूं. मैं घिबली आर्ट में कभी भी इसे नहीं अपनाउंगा. मियाजाकी के हिसाब से ऐसा कंटेंट लाइफ की इंसल्ट है.

एआई और आर्ट का अंतर समझना है जरूरी

मियाजाकी का मानना है कि आर्ट केवल टेक्निकल प्रोसेस नहीं है. ये एक डीप फीलिंग, एक्सपीरियंस और इंसान की सोच का रिजल्ट है. जब एआई किसी इमेज या आर्ट को जनरेट करता है, तो वो किसी इंसान के एक्सपीरियंस, अलग एंगल और फीलिंग को नहीं समझता. एआई सिर्फ डेटा और अल्गोरिदम के बेस पर काम करता है. जबकि असली आर्ट में इंसान की इमेजिनेशन, सोच, और पर्सनल पर्सपेक्टिव मिला होता है.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों से 50 लाख की ठगी…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की एक और उपलब्धि: छत्तीसगढ़ बना देश में… – भारत संपर्क न्यूज़ …| विराट के सामने छलकने वाले थे सिराज के आंसू, शुभमन गिल के बॉडी लैंग्वेज ने ब… – भारत संपर्क| ‘सिंकदर’ को छोड़, इन 900-600 करोड़ी फिल्मों पर दिया जाए जोर, सलमान खान के चहेतों… – भारत संपर्क| AC चलाने पर भी नहीं आएगा ज्यादा बिल, ये 5 तरीके करेंगे सब मेटेंन – भारत संपर्क