सकरी गली में डीजे के प्रवेश करने से गिरा छज्जा, 10 लोग हुए…- भारत संपर्क

0
सकरी गली में डीजे के प्रवेश करने से गिरा छज्जा, 10 लोग हुए…- भारत संपर्क

बताया गया कि मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार के केंवट पारा में डीजे के तेज शोर के चलते मकान का छज्जा गिर गया, जिसमें 10 लोग जख्मी हो गए, जिसमें से एक बच्चे की मौत हो गई। दावा किया गया कि डीजे की तेज आवाज के कंपन से टुकेश केंवट के मकान का छज्जा पीछे चल रहे लोगों पर गिर पड़ा।

पता चला कि गांव के सुरेश केंवट द्वारा किए जा रहे आयोजन में नियम विरुद्ध स्वराज माजदा क्रमांक सीजी 10 एफ 0109 में वाहन से बाहर निकले हुए साउंड बॉक्स बांधकर जनरेटर के माध्यम से डीजे बजाते हुए मोहल्ले में उसे घुमाते हुए लोग नाच रहे थे। रात करीब 8:30 बजे यह डीजे मुकेश केवट के घर के पास पहुंचा। वहां गली बेहद सकरी थी। इसके बाद भी माजदा के चालक राज बावरे ने सकरी गली में अपना वाहन प्रवेश करा दिया। माजदा में बॉक्स बॉडी के ऊपर तक भरा हुआ था और यह बॉक्स गाड़ी से बाहर निकले हुए थे। इसी दौरान वाहन का एक हिस्सा जर्जर छज्जा से टकरा गया, जिससे छज्जा गिर पड़ा, जिससे वाहन के पीछे नाचते हुए चल रहे 10 लोग घायल हो गए, इनमें से इलाज के दौरान प्रशांत केवट की मौत हो गई ।

पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत डीजे, एमप्लीफायर, लैपटॉप, जनरेटर आदि सामग्री जप्त कर ली है । वहीं वाहन चालक 19 वर्षीय राज बावरे तथा डीजे संचालक धर्मेंद्र केवट के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस दुर्घटना में घायल होने वालों में बच्चे भी शामिल है। घायल चंद्रशेखर केवट, दीपक केवट ,दीपेश केवट हेमंत केवट का इलाज चल रहा है वहीं सोमवार को 11 वर्षीय प्रशांत केवट की इस दुर्घटना के चलते मौत हो गई।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों से 50 लाख की ठगी…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की एक और उपलब्धि: छत्तीसगढ़ बना देश में… – भारत संपर्क न्यूज़ …| विराट के सामने छलकने वाले थे सिराज के आंसू, शुभमन गिल के बॉडी लैंग्वेज ने ब… – भारत संपर्क| ‘सिंकदर’ को छोड़, इन 900-600 करोड़ी फिल्मों पर दिया जाए जोर, सलमान खान के चहेतों… – भारत संपर्क| AC चलाने पर भी नहीं आएगा ज्यादा बिल, ये 5 तरीके करेंगे सब मेटेंन – भारत संपर्क