अमेरिका के फ्लोरिडा में विमान हादसा, दुर्घटना में पायलट समेत तीन लोगों की मौत | Plane… – भारत संपर्क

0
अमेरिका के फ्लोरिडा में विमान हादसा, दुर्घटना में पायलट समेत तीन लोगों की मौत | Plane… – भारत संपर्क
अमेरिका के फ्लोरिडा में विमान हादसा, दुर्घटना में पायलट समेत तीन लोगों की मौत

अमेरिका के फ्लोरिडा में विमान हादसा

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक छोटा विमान था. इसमें ज्यादा लोग सवार नहीं थे. एक मोबाइल घर से टकराने के बाद यह विमान हादसे का शिकार हो गया. विमान हादसे में पायलट और घर के अंदर मौजूद दो अन्य लोगों की मौत हो गई. घटना फ्लोरिडा के टेलर पार्क में हुई.

फ्लोरिडा के टेलर पार्क में जो विमान हादसे का शिकार हुआ वह सिंगल इंजन वाला विमान बीचक्राफ्ट बोनान्जा वी35 (single-engine Beechcraft Bonanza V35) था. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ देर पहले पायलट ने इंजन में खराबी होने की सूचना दी थी.

ये भी पढ़ें

एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने पायलट को गायब होने से पहले मई दिवस की घोषणा करते हुए सुना. विमान फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही उन्हें विमान में आग लगने की खबर मिली वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. किसी तरह आग पर काबू पाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि विमान हादसे की यह घटना गुरुवार को स्थानीय समयानुसार 19:08 बजे हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शहर में आवारा कुत्तों को आतंक, खौफ में राहगीर-वाहन चालक, 18 दिन में 93 लोगों को काटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, तो इस शख्स के 700 करोड़ की लग जाएगी वाट! – भारत संपर्क| PCB ने लिया बड़ा फैसला, 13 नए खिलाड़ियों को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट – भारत संपर्क| DDA Recruitment 2025: डीडीए में नौकरी का मौका, 65 हजार रुपये महीना मिलेगी सैलरी,…| रूसी तेल को दोबारा बेच रहा भारत, अरबों का कर रहा मुनाफा… ट्रंप के मंत्री का बड़ा… – भारत संपर्क