ब्रह्मचारिणी देवी के रूप में पूजन आराधना, किया गया रूद्र…- भारत संपर्क


श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मन्दिर सुभाष चौक सरकण्डा बिलासपुर छत्तीसगढ़ में चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर बिलासपुर शहर एवं विश्व कल्याण के लिए श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया है।पीठाधीश्वर आचार्य डाॅ. दिनेश जी महाराज ने बताया कि इसी कड़ी में नवरात्रि के प्रत्येक दिन माँ श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी का पूजन श्रृंगार भिन्न-भिन्न देवियों के रूप में किया जा रहा है, एवं प्रातः कालीन श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक, श्री महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती देवी का श्रीसूक्त षोडश मंत्र द्वारा दूधधारियापूर्वक अभिषेक, परमब्रह्म मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का श्रृंगार,पूजन, सिद्धिविनायक जी का पूजन श्रृंगार किया गया।

कटघोरा कोरबा से पधारे कथा व्यास आचार्य श्री मुरारी लाल त्रिपाठी राजपुरोहित जी के श्रीमुख से श्रीमद् देवी भागवत कथा का संगीतमय रसपान श्रोताओ कराया जा रहा है।
श्री पीताम्बरा पीठ के प्रवचन पंडाल में कथा व्यास आचार्य श्री मुरारी लाल त्रिपाठी जी ने देवी भागवत कथा के अवसर पर कहा कि संपूर्ण संसार मां पीताम्बरा के संकल्प से रचित है इसलिए मां के दिए हुए पदार्थों से मां का पूजन अर्चन मां की प्रसन्नता में चार चांद लगा देता है। जिस भी साधक ने समृद्धि, समान और संस्कार पाए हैं वह सभी मां को कृपापात्र है। सभी के शरीर में शक्ति का निवास है परंतु शक्ति श्रद्धा और सत्संग से प्रकट होता है जब भी देवता और मानव संकट में पड़े हैं तब तब देवी भागवत की कथा और निवारण मंत्र से संकट दूर करें हैं। संसार में पृथ्वी जलहरी है उमा है। पृथ्वी रूपी पार्वती का अभिषेक से प्रसन्न होती है शिव साधक को सत्यं शिवं सुन्दरं में सफल बनाती है।
पीताम्बरा मां बगलामुखी देवी की उपासना विशेष रूप से वाद-विवाद, शास्त्रार्थ,मुकदमें में विजय प्राप्त करने के लिए,आकारण कोई आप पर अत्याचार कर रहा हो तो उसे रोकने,सबक सिखाने,बंधन मुक्त संकट से उद्धार,उपद्रवो की शांति, ग्रह शांति एवं संतान प्राप्ति के लिए विशेष फलदाई है।
इस अवसर पर महामण्डलेश्वर श्री 1008 श्री स्वामी मनमोहनदास जी महाराज
राधे राधे बाबा इंदौर
संयुक्त मंत्री – अखिल भारतीय अखिल भारतीय संत समिति,स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति, स्वामी श्यामानंद जी महाराज प्रयागराज उत्तरप्रदेश,स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज
भक्तिपीठाधीश्वर हापुड उत्तरप्रदेश,
स्वामी अभेदानंद सरस्वती जी महाराज जी
परमार्थ ज्ञान मंदिर कनखल हरिद्वार उत्तराखंड,साध्वी गिरिजेशनंदिनी जी
श्री भजनानंद वनवासी सेवा आश्रम केंदई जलप्रपात मोरगा, आचार्य श्री सुभेष शर्मन
राष्ट्रीय प्रमुख अखिल भारतीय संत समिति दिल्ली आदि विभिन्न संत विद्वान विशेष रूप से उपस्थित होंगे।
Post Views: 9