कटघोरा-बिलासपुर नेशनल हाइवे में हुआ हादसा, एक की मौत- भारत संपर्क

कटघोरा-बिलासपुर नेशनल हाइवे में हुआ हादसा, एक की मौत
कोरबा। कटघोरा बिलासपुर नेशनल हाइवे में माखनपुर के समीप तेज रफ्तार कार व मोपेड के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि मोपेड में सवार परिजन सुरक्षित बच निकले। मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी कर ली है। बताया जा रहा है कि चैतमा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम चटुवाभौना में रामप्रसाद पावले (35 वर्ष) निवास करता था। वह अपनी मोपेड में घूम-घूम कर सब्जी बिक्री का काम करता था। रामप्रसाद अपने एक अन्य परिजन के साथ मोपेड क्रमांक सीजी12 एजेड 4817 में सवार होकर पाली की ओर जा रहा था। वह माखनपुर स्कूल के समीप पहुंचा था। इसी दौरान क्रेटा कार क्रमांक सीजी 04ई 1463 के चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोपेड को ठोकर मार दिया। कार की ठोकर से मोपेड सवार उछलकर सडक़ पर जा गिरा। घटना में रामप्रसाद के सिर पर गंभीर चोटे आई। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने कार सहित पकड़ लिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीण नेशनल हाइवे पर धरना प्रदर्शन की तैयारी में जुट गए थे। इस बीच घटना की सूचना मिलने पर पाली पुलिस भी मौके पर जा पहुंची। पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश देते हुए शांत कराया। इसके साथ ही कार सहित चालक को पुलिस थाना ले गई। मामले में वैधानिक कार्रवाई उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस वैधानिक कार्रवाई उपरांत जांच कर रही है।