न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने करियर से ज्यादा रन, पाकिस्तान के खिलाफ एक वनडे… – भारत संपर्क

मिचेल हे ने बनाए नाबाद 99 रन ( Photo: Hannah Peters/Getty Images)
हैमिल्टन वनडे में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 293 रन का लक्ष्य दिया. पहले खेलते हुए उसने 50 ओवर में 8 विकेट पर 292 रन बनाए. न्यूजीलैंड की बैटिंग की हालत नेपियर की तरह हैमिल्टन में भी खराब रही. 100 रन पर पहले 3 विकेट गिरने के बाद अगले 3 विकेट उसके सिर्फ 32 रन पर गिर गए थे. लेकिन, जैसे नेपियर में मार्क चैपमैन टीम के मसीहा बन गए थे. ठीक वैसे ही हैमिल्टन में वही रोल 24 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज मिचेल हे ने निभाया है. उस रोल को निभाते हुए मिचेल हे ने पाकिस्तान के खिलाफ हैमिल्टन वनडे में इतने रन ठोक दिए कि जितने कुल मिलाकर उन्होंने अपने पूरे वनडे करियर में भी उससे पहले नहीं बनाए थे.
1 रन से बचा शतक का कमाल
हैमिल्टन वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मिचेल हे ने 78 गेंदों पर नाबाद 99 रन बनाए. मतलब, सिर्फ 1 रन से उनका शतक रह गया. अगर वो 1 रन भी बना लेते तो अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ सकते थे. खैर, शतक पूरा नहीं होने के बावजूद ये इनिंग उनके लिए कई मायनों में खास है.
करियर से ज्यादा रन, पाकिस्तान के खिलाफ 1 वनडे में बनाए
पाकिस्तान के खिलाफ मिचेल हे के बल्ले से निकले 99 रन उनके वनडे करियर की सबसे बड़ी इनिंग, सबसे बड़ा स्कोर है. ये रन इतने हैं जितने इससे पहले अपने वनडे करियर में खेले पिछले 5 मैचों में कुल मिलाकर भी मिचेल हे नहीं बना सके थे. उन्होंने करियर के पिछले 5 वनडे में कुल मिलाकर 59 रन ही बनाए थे, जिसमे 4 चौके और 1 छक्का शामिल था. लेकिन, अपने करियर में छठे वनडे में जो कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हैमिल्टन में खेला, उसमें मिचेल हे 99 रन पर नाबाद रहे. उनकी इस पारी में 7 छक्के और 7 चौके शामिल रहे.
ना पहले इतने छक्के मारे थे, ना रन, ना खेली थी इतनी गेंद
मतलब जितने छक्के-चौके और रन मिचेल हे ने अपने वनडे करियर के पहले 5 मैचों में नहीं जड़े थे, उतने उन्होंने सिर्फ एक मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हैमिल्टन में लगा दिए. इतना ही नहीं उन्होंने पहले एक इनिंग में 78 गेंदों का कभी सामना भी नहीं किया था. एक पारी में खेली गेंदों की ये संख्या भी उनके करियर के पहले 5 वनडे पर भारी है, जहां कुल मिलाकर उन्होंने 73 गेंदें ही खेली थीं.