सडक़ हादसे मे कार सवार मासूम घायल- भारत संपर्क

0



सडक़ हादसे मे कार सवार मासूम घायल

कुसमुंडा। थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित भुट्टा चौक में तेज रफ्तार वाहन के चालक ने कार को ठोकर मार दिया। हादसे में कार में सवार एक मासूम गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया है। बताया जा रहा है कि वैगनआर क्रमांक सीजी 10 यू 5199 में एक परिवार कहीं जा रहा था। कार भुट्टा चौक में पहुंची थी इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन के चालक ने कार को ठोकर मार दिया। जब तक लोग एकत्रित होते चालक वाहन सहित फरार हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने जाकर देखा तो कार में सवार एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो चुका था। जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

Loading






Previous articleओपन थियेटर में 20 शाखाओं का हुआ संगम
Next articleगुहा निषादराज जयंती व वार्षिक सम्मेलन 2 को

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…| वरिष्ठ अधिवक्ता मानसिंह यादव प्रत्यापन प्रमाण पत्र सम्मानित- भारत संपर्क