हंसी मजाक के बीच एक छात्रा ने दूसरे पर किया चाकू से हमला — भारत संपर्क

0
हंसी मजाक के बीच एक छात्रा ने दूसरे पर किया चाकू से हमला — भारत संपर्क

कुछ महीने पहले लोयोला स्कूल में छात्रों के बीच चाकू बाजी की घटना हुई थी। इसी तरह की घटना आत्मानंद स्कूल सरकंडा में हुई थी। वैसे ही घटना भारत माता स्कूल में दोहराई गई है । यहां सीबीएसई बोर्ड का एग्जाम चल रहा है। दसवीं कक्षा का छात्र यश थॉमस मंगलवार को परीक्षा देने आया था। परीक्षा के बाद वह अपने दोस्तों के साथ नाश्ता करने गया था। दोस्तों के बीच हंसी मजाक चल रहा था तभी हेमू नगर में रहने वाले एक छात्र ने किसी बात पर गाली गलौज शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उसने चाकू से यश पर हमला भी कर दिया, जिससे यश घायल हो गया। इसकी जानकारी होने पर यश के परिजन घायल छात्र को लेकर तारबाहर थाने पहुंचे। बताया जा रहा है कि यहां हमलावर छात्र के परिजनों ने अपने ही बेटे का पक्ष लिया। दोनों पेरेंट्स के बीच विवाद हुआ। परिजनों कहा कि पुलिस ने उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की। इधर पुलिस का कहना है कि परिजनों के बीच समझौता हो गया और उन्होंने हमलावर छात्र को समझाइश देने की बात कहते हुए एफआईआर दर्ज नहीं कराया। लेकिन स्कूलों में बार-बार हो रही चाकू बाजी की घटना चिंता का सबक है कि आखिर स्कूल में पढ़ने वाले छात्र अपने साथ हथियार लेकर कैसे पहुंच रहे हैं और इस पर रोकथाम क्यों नहीं लग पा रही है ?


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के 8 स्कूलों के नवीन भवन…- भारत संपर्क| ट्रंप की जेलेंस्की से मुलाकात, अगर नहीं बनी बात तो क्या होगा? – भारत संपर्क| जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार, ₹41,505 नकद और 11 मोबाइल जब्त — भारत संपर्क| जेसीबी और ट्रैक्टर से डीजल की चोरी- भारत संपर्क| ऋषभ पंत 241 लोगों से हर महीने क्यों लेते हैं 399 रुपये? – भारत संपर्क