सूर्यकुमार यादव छोड़ेंगे मुंबई का साथ? तिलक वर्मा भी टिकी नजरें, IPL 2025 क… – भारत संपर्क

0
सूर्यकुमार यादव छोड़ेंगे मुंबई का साथ? तिलक वर्मा भी टिकी नजरें, IPL 2025 क… – भारत संपर्क

तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव भी छोड़ेंगे अपनी टीमें?Image Credit source: Instagram/Tilak Varma
लगातार 2 मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस को आखिरकार आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत मिल ही गई. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम ने अपने तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था. जीत के अलावा मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में वापसी भी है. मगर इसके बीच अचानक सूर्यकुमार को लेकर एक ऐसी खबर आई है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. खबर आ रही है कि सूर्यकुमार यादव मुंबई छोड़कर जा सकते हैं. मगर ये टीम मुंबई इंडियंस नहीं, बल्कि मुंबई क्रिकेट टीम है.
सूर्या और तिलक के संपर्क में गोवा
इस वक्त हर किसी का ध्यान आईपीएल में लगा हुआ है लेकिन आईपीएल से अलग कुछ टीमों ने अगले घरेलू सीजन की तैयारियां शुरू कर ली हैं. इसमें ही एक है गोवा क्रिकेट संघ, जो नए सीजन के लिए अपनी टीम को मजबूत करने में जुटा है. गोवा क्रिकेट टीम को अगले रणजी ट्रॉफी में सीजन के लिए एलीट ग्रुप में प्रमोशन मिला है और ऐसे में मजबूत टीमों से टकराने के लिए गोवा क्रिकेट संघ खुद दमदार खिलाड़ियों को शामिल करने की कोशिशों में जुटा है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में इसको लेकर ही खुलासा किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा संघ ने इसको लेकर मुंबई क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से संपर्क किया है और उन्हें अपनी टीम में शामिल होने की पेशकश की है. हालांकि इस पर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है और बातें चल रही हैं. सिर्फ सूर्यकुमार ही नहीं, बल्कि मुंबई इंडियंस में उनके साथी और घरेलू सर्किट में हैदराबाद क्रिकेट टीम के कप्तान तिलक वर्मा से भी गोवा क्रिकेट ने संपर्क किया है. क्या ये दोनों खिलाड़ी गोवा का दामन थामेंगे, ये आने वाले कुछ दिनों में साफ होगा.
यशस्वी जायसवाल ने छोड़ा मुंबई का साथ
रिपोर्ट में गोवा क्रिकेट संघ (GCA) के सचिव शांभा देसाई के हवाले से बताया गया है कि देश के अलग-अलग राज्यों की टीमों से जुड़े कई खिलाड़ियों से GCA ने संपर्क साधा है. आपको बता दें कि ये सब जानकारी यशस्वी जायसवाल के गोवा जाने की खबरों के तुरंत बाद ही सामने आई है. बुधवार 2 अप्रैल को ही ये खबर निकल कर आई थी कि टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट टीम छोड़ने का फैसला किया है और वो गोवा में शामिल होना चाहते हैं. जायसवाल ने इसके लिए मुंबई क्रिकेट संघ से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) के लिए आवेदन किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क| *सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क