बिलासपुर की ब्यूटीशियन ने लगाई फांसी — भारत संपर्क

0
बिलासपुर की ब्यूटीशियन ने लगाई फांसी — भारत संपर्क

बिलासपुर में रहकर ब्यूटी पार्लर का काम करने वाली युवती ने कोरबा स्थित अपने निवास पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि उसने फांसी लगाने से पहले किसी से वीडियो कॉल पर बात की थी। आत्महत्या करने वाली युवती का नाम राधिका साहू है जो 19 वर्ष की थी। राधिका कोरबा के सीएसबी चौकी क्षेत्र के 15 ब्लॉक क्षेत्र की रहने वाली थी। वह पढ़ाई छोड़ चुकी थी और किराए के मकान में रहकर बिलासपुर में ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। मंगलवार को ही राधिका साहू बिलासपुर से कोरबा अपने घर आई थी। इस दौरान वह गुमसुम थी। राधिका ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। उसकी मां को लगा की बेटी थकी हुई है इसलिए आराम कर रही है लेकिन काफी देर तक जब कोई आवाज नहीं हुई तो उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा भीतर से बन्द था।

खिड़की से झांकने पर राधिका की लाश फंदे पर झूल रही थी। यह देखकर पड़ोसियों को बुलाया गया। बाद में सीएसईबी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटनास्थल से राधिका साहू का मोबाइल भी जप्त किया है । फिलहाल वीडियो कॉल के बाद आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। पुलिस मोबाइल की जांच के बाद इस नतीजे पर पहुंचेगी की आखिर राधिका साहू ने खुदकुशी क्यों की। राधिका तीन बहनों में सबसे छोटी थी । राधिका की खुदकुशी से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…| वरिष्ठ अधिवक्ता मानसिंह यादव प्रत्यापन प्रमाण पत्र सम्मानित- भारत संपर्क