ग्राम बोड़सरा में अवैध महुआ शराब बेचते एक आरोपी गिरफ्तार, 9…- भारत संपर्क

0
ग्राम बोड़सरा में अवैध महुआ शराब बेचते एक आरोपी गिरफ्तार, 9…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन


बिलासपुर। थाना चकरभाठा पुलिस ने ग्राम बोड़सरा में मेला स्थल के पास अवैध रूप से महुआ शराब बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 9 लीटर महुआ शराब और 550 रुपये नकद बरामद किए हैं।

मामला थाना चकरभाठा क्षेत्र का है, जहां 2 अप्रैल से 4 अप्रैल 2025 तक ग्राम बोड़सरा में मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशानुसार पुलिस टीम को तैनात किया गया था। इसी दौरान सूचना मिली कि मेले के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब बेच रहा है।

सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उत्तम साहू व उनकी टीम ने घेराबंदी कर आरोपी के घर पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से 36 पाव प्लास्टिक पन्नी में रखी 9 लीटर महुआ शराब (कीमत 1800 रुपये) और 550 रुपये की बिक्री रकम बरामद की।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

  • नाम: करन नारंग
  • पिता का नाम: दरबारी नारंग
  • उम्र: 22 वर्ष
  • निवासी: ग्राम बोड़सरा, थाना चकरभाठा, जिला बिलासपुर

आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।

टीम का विशेष योगदान

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू के साथ प्रधान आरक्षक प्रभाकर सिंह, आरक्षक भागवत चंद्राकर, रामकुमार बघेल और महिला आरक्षक प्रियंका सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस का कहना है कि मेले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निगरानी रखी जा रही है।



Post Views: 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…| वरिष्ठ अधिवक्ता मानसिंह यादव प्रत्यापन प्रमाण पत्र सम्मानित- भारत संपर्क| पारदर्शिता, संवाद और समाधान की नई पहल — भारत संपर्क