रामपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली कटौती और लो वोल्टेज की…- भारत संपर्क

रामपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या, ग्रामीणों को करना पड़ रहा समस्याओं का सामना, विधायक ने नई लाइन बिछाने कलेक्टर को लिखा पत्र
कोरबा। करतला क्षेत्र में ग्रामीणों को विद्युत संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बिजली आपूर्ति बंद रहने के साथ लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। जिसे लेकर जिला खनिज न्यास संस्थान मद से 33/11 केवी नई लाइन बिछाने के लिए राशि स्वीकृत करने विधायक फूल सिंह राठिया ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। विधायक राठिया ने पत्र में कहा है कि विद्युत उपकेन्द्र करतला व रामपुर अंतर्गत वर्तमान में बड़े भार के आकस्मिक उपयोग के कारण उपभोक्ताओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कटौती व लो वोल्टेज जैसी समस्या बनी हुई है। समस्या के निराकरण के लिए नई 33 केवी लाइन की आवश्यकता है। व्याप्त समस्या को दूर करने के लिए जिले में स्थापित 132 केवी खरमोरा उपकेन्द्र से 33/11केवी करतला उपकेन्द्र तक नई लाइन खींचकर करतला और रामपुर उपकेन्द्र की विद्युत आपूर्ति दो अलग अलग स्वतंत्र लाइन से किया जाए। इससे ग्रामीणों को बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से राहत मिल जाएगी। 132केवी खरमोरा उपकेन्द्र से अलग-अलग लाइन बिछाने के लिए खनिज न्यास संस्थान मद से राशि स्वीकृत करने की मांग विधायक ने की है। ज्ञात रहे कि करतला व रामपुर क्षेत्र हाथी प्रभावित क्षेत्र है। स्थानीय जंगलों में हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी रहती है। बिजली समस्या के कारण हाथियों के हमले का खतरा बना रहता है। क्षेत्र में लंबे समय से समस्या व्याप्त है।
बाक्स.
नवीन शराब दुकान खोलने पर आपत्ति
रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चालू बजट सत्र में ग्राम पंचायत भैसमा व रामपुर में प्रस्तावित शासकीय नवीन शराब दुकान खोलने पर प्रतिबंध लगाने की मांग विधायक ने कलेक्टर से की है। पत्र में उन्होंने कहा है कि चालू सत्र अप्रैल से शराब दुकान संचालित होना है जिसका पूरे क्षेत्र के लोगों व जनप्रतिनिधियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। रामपुर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, जिसे देखते हुए नवीन शराब दुकान रामपुर विधानसभा क्षेत्र में न खोला जाए। पत्र की प्रतिलिपि सहायक आयुक्त आबकारी कोरबा को भी प्रेषित की गई है।