तेलीपारा स्थित फोम गोदाम में लगी आग — भारत संपर्क

0
तेलीपारा स्थित फोम गोदाम में लगी आग — भारत संपर्क

तेलीपारा स्थित वृंदावन परिसर में मौजूद मरीन ट्रेडर्स के गोदाम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जिससे गोदाम में रखा सारा माल स्वाहा हो गया। वृंदावन परिसर में इरफान खान की फोम की दुकान है आर के बूट हाउस, गली नंबर 3 में उनका गोदाम है, जहां बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। लोगों ने धुंआ उठते देखा , जिसकी सूचना संचालक को दी गई। जब तक वे मौके पर पहुंचते, लपटें तेज हो गई थी और भीतर फोम मौजूद होने से आग तेजी से भड़की। इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी दी गई। सकरी गली होने की वजह से फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में दिक्कतो का सामना करना पड़ा । करीब 2 घंटे के मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक गोदाम में मौजूद लाखों रुपए का फोम जलकर खाक हो चुका था।

इस आगजनी की घटना ने एक बड़ी समस्या की ओर ध्यान खींचा है । रिहायशी इलाके के सकरी गली में इस तरह के गोदाम बनाए गए हैं जहां आग लगने से आसपास के लोगों को भी खतरा हो सकता था। इस तरह के ज्वलनशील वस्तुओं के गोदाम इस पूरे इलाके में है। यह तो सौभाग्य है कि इतनी बड़ी आगजनी की घटना के बाद भी किसी कोई जनहानि नहीं हुई । फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आग लगने के कारण और हुए नुकसान का आंकलन कर रही है।


Post Views: 8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…