शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, सरकंडा पुलिस ने 15 हजार की चोरी हुई…- भारत संपर्क

0
शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, सरकंडा पुलिस ने 15 हजार की चोरी हुई…- भारत संपर्क

बिलासपुर। सरकंडा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले को सुलझाते हुए शातिर चोर सुमित उर्फ भोला उर्फ भोलू जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी की गई बाइक बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 15,000 रुपये बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी शेष नारायण जायसवाल ने सरकंडा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 मार्च 2025 को उन्होंने अपनी एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (CG 10 NA 4255) को किराये के मकान के सामने खड़ा किया था। लेकिन सुबह उठने पर बाइक गायब मिली। काफी तलाश के बाद भी बाइक नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

मामले की जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सुमित जायसवाल चोरी की बाइक से घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार और नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई।

इस तरह पकड़ा गया आरोपी
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी सुमित जायसवाल को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि चोरी की गई बाइक उसके साथी प्रिंस ठाकुर के घर छिपाई गई है। पुलिस ने मौके से बाइक बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।


Post Views: 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजियाबाद: कौन है हिस्ट्रीशीटर विनित, जिसने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाह… – भारत संपर्क| पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से| JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क