बिलासपुर पुलिस का सट्टेबाजों पर कड़ा प्रहार, कई गिरफ्तार- भारत संपर्क

0
बिलासपुर पुलिस का सट्टेबाजों पर कड़ा प्रहार, कई गिरफ्तार- भारत संपर्क

बिलासपुर पुलिस द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” अभियान के तहत जिले में अवैध सट्टेबाजी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने दबिश देकर कई सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से नकदी, मोबाइल फोन, सट्टा-पट्टी सहित अन्य सामान जब्त किया गया है।

सकरी थाना पुलिस की कार्रवाई

सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम हाफा में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 08 मोबाइल फोन, 01 एलईडी टीवी, 01 सेटअप बॉक्स, नगदी ₹2260 एवं सट्टा-पट्टी जब्त की गई। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. राजाराम ध्रुव (28 वर्ष) निवासी ग्राम हाफा
  2. मविस कनौजे (25 वर्ष) निवासी ग्राम हाफा
  3. ललित कुमार श्रीवास (40 वर्ष) निवासी ग्राम हाफा
  4. विनोद श्रीवास (41 वर्ष) निवासी ग्राम हाफा

आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे अविनाश माधवानी के निर्देश पर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे। अविनाश माधवानी की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक हेमंत आदित्य एवं पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।

सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने तेलीपारा रोड जैन लस्सी दुकान के पास दबिश देकर एक सटोरिए को गिरफ्तार किया। आरोपी आशीष भोई को सट्टा लिखते हुए पकड़ा गया, जिसके कब्जे से ₹2340 नकद एवं सट्टा-पट्टी जब्त की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रिंकु उर्फ नरेश पंजवानी के लिए सट्टा लिखता था, जिसकी तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. आशीष भोई (24 वर्ष) निवासी कतियापारा, शिव मंदिर के पास

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय एवं पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।

तोरवा थाना पुलिस की कार्रवाई

तोरवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बरखदान चेकडैम के पास दबिश देकर एक सटोरिए को गिरफ्तार किया। आरोपी पन्ना लाल सांतरा को सट्टा लिखते हुए पकड़ा गया, जिसके कब्जे से ₹2400 नगद एवं सट्टा-पट्टी जब्त की गई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह चीना मानिकपुरी के लिए सट्टा लिखता था, जो फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. पन्ना लाल सांतरा (55 वर्ष) निवासी बरखदान चेकडैम के पास

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अभय सिंह बैस एवं उनकी टीम की अहम भूमिका रही।

पुलिस की सख्ती जारी

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने स्पष्ट किया है कि जिले में सट्टेबाजी एवं अवैध गतिविधियों के खिलाफ “ऑपरेशन प्रहार” के तहत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस की इन कार्रवाइयों से सट्टेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है।


Post Views: 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…