गैस टैंकर ने मालवाहक वाहन को मारी टक्कर, हादसे में एक ही…- भारत संपर्क

0



गैस टैंकर ने मालवाहक वाहन को मारी टक्कर, हादसे में एक ही परिवार के चार लोग घायल

कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र के चैतमा चौकी के पास बिलासपुर-पाली मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार गैस टैंकर ने मालवाहक वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। घटना के समय मालवाहक वाहन में चालक समेत 5 लोग सवार थे। चालक को मामूली चोटें आईं। सभी घायलों को कटघोरा उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक एचपी कंपनी का 18 चक्का गैस टैंकर तेज रफ्तार में बिलासपुर की ओर जा रहा था। उसी दौरान एक मालवाहक वाहन, जो तिराहे से कट लेकर बिलासपुर की ओर बढ़ रहा था, अचानक टैंकर के सामने आ गया।तेज रफ्तार होने के कारण टैंकर सीधे मालवाहक से टकरा गया, जिससे ऑटो सडक़ किनारे पलट गया। ऑटो में चालक समेत पांच लोग सवार थे, जिनमें से चार को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि चालक को मामूली चोट लगी है। हादसे के बाद एनएच सडक़ पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी और घायलों को कटघोरा उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि मालवाहक ऑटो में सवार लोग एक ही परिवार के थे और पाली में आयोजित मतीन दाई मेले में सामान बेचने जा रहे थे। लेकिन मेले में पहुंचने से पहले ही यह हादसा हो गया।कटघोरा पुलिस ने बताया कि चैतमा चौकी क्षेत्र में दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भेजने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। केवल कोरबा ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों में भी मालवाहक ऑटो में यात्रियों को ढोने का ट्रेंड बढ़ गया है, जो कई बार गंभीर हादसों की वजह बनता है। पहले भी मालवाहक ऑटो हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद लोग इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। पुलिस और यातायात विभाग लगातार ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, लेकिन चालक और वाहन मालिक नियमों का उल्लंघन करना नहीं छोड़ रहे हैं।

Loading






Previous articleडीएमएफ के दुरुपयोग की शिकायत पर अभिमत सहित जांच प्रतिवेदन तलब, ननकी राम कंवर ने की थी शिकायत
Next articleनवरात्र में बढ़े फलों के दाम, फलाहार पड़ रहा महंगा, शाकाहारी से भारी पड़ रही फलाहारी थाली

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क