प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क

प्रेमानंद महाराज जिनके दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन वृंदावन आते हैं और उनके दर्शन करते हैं. लेकिन शुक्रवार की रात्रि को कुछ ऐसा हो गया कि प्रेमानंद महाराज के भक्तों को उनके दर्शन नहीं हो सके. जिसके चलते भक्तों के चेहरे पर मायूसी छा गई और कुछ भक्त तो रोने लगे. लेकिन प्रेमानंद महाराज अपने आवास से बाहर नहीं आए.
आपको बता दे की प्रेमानंद महाराज प्रतिदिन की तरह रात 2 बजे भक्तों को पदयात्रा के माध्यम से दर्शन देते हैं. लेकिन शुक्रवार को जब मध्य रात्रि के समय रात के 2 बजे थे सभी भक्त अपने गुरु प्रेमानंद महाराज की प्रतीक्षा में खड़े हुए थे लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद महाराज बाहर नहीं आए. इसके बाद भक्तों को चिंता होने लगी.
लोगों के चेहरे पर छाई मायूसी
वहीं कुछ देर बाद जहां प्रेमानंद महाराज का निवास है, वहां से सूचना दी गई की महाराज का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया है. वह भक्तों को दर्शन नहीं दे सकते. कृपया कर सभी भक्त अपने स्थान पर वापस चले जाए. इतना सुनते ही सभी भक्त उदास और मायूस दिखने लगे क्योंकि सभी भक्तों ने प्रतिदिन की तरह आज भी उनकी प्रतीक्षा में रंगोली बनाई, कीर्तन किया. पुष्प वर्षा के लिए तैयार थे, लेकिन महाराज ना आने की वजह से वह मायूस हो गए और अपने घर के लिए लौटने लगे.
पदयात्रा पर नहीं निकले प्रेमानंद महाराज
जिसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल भी हो रही है. हालांकि प्रेमानंद महाराज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई थी. वहीं बाद में जब प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य ठीक हुआ तो प्रेमानंद महाराज ने रात 2 बजे निकलने वाली पदयात्रा के समय तो भक्तों को दर्शन नहीं दिए. लेकिन वह सुबह लगभग 6 बजे के करीब अपने निवास से निकले और पदयात्रा के माध्यम से जल्दी-जल्दी अपने आश्रम पहुंचे और भक्तों को दर्शन दिए.