AI से बन रहे फर्जी आधार कार्ड, Ghibli वाले ChatGPT का नया कारनामा – भारत संपर्क

0
AI से बन रहे फर्जी आधार कार्ड, Ghibli वाले ChatGPT का नया कारनामा – भारत संपर्क
AI से बन रहे फर्जी आधार कार्ड, Ghibli वाले ChatGPT का नया कारनामा

एआई से आधार कार्ड

Ghibli स्टाइल में फोटो बनाने वाले एआई का एक और कारनामा सामने आया है. एआई ऐप चैटजीपीटी अब घिबली से आगे बढ़कर फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बना रहा है. ये आधार देखने में असली आधार कार्ड से इतना मैच कर रहे हैं कि इन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

कुछ दिनों पहले चैटजीपीटी ने Ghibli स्टाइल में फोटो बनाकर सभी लोगों को खूब मौज कराई. इस फीचर के आने से ही कुछ घंटों में सोशल मीडिया घिबली स्टाइल वाली तस्वीरों से भर गया. लोगों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ओरिजनल और घिबली फोटो को एक साथ खूब शेयर किया और कर भी रहे हैं.

ये भी पढ़ें

यह ट्रेंड अभी चल ही रहा था कि चैटजीपीटी से जुड़ा एक और नया मामला सामना आ गया है. यह मामला इसके जरिए हो रहे फ्रॉड से जुड़ा है. जैसे लोगों ने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वैसै ही अब एआई से बने आधार कार्ड और पैन कार्ड की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. चैटजीपीटी कुछ प्रॉम्प्ट देने पर किसी का भी फर्जी आधार कार्ड बना दे रहा है.

नकली आधार कार्ड

चैटजीपीटी ने जैसे ही अपने नए इमेज जेनरेटर को पेश किया. वैसे ही लोग उस पर टूट पर पड़े. पिछले एक हफ्ते में 700 मिलियन घिबली फोटोज लोगों ने एआई इमेज जेनरेटर से बनवाईं. लेकिन अब इसी से कुछ लोगों ने आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बनवा लिया है. सोशल मीडिया पर कई सारे यूजर्स ने अपने ओरिजनल और फर्जी आधार कार्ड के साथ तस्वीरें शेयर की हैं.

फर्जी पैन कार्ड

चैटजीपीटी की मदद से लोग आधार कार्ड के साथ-साथ पैन कार्ड भी बना रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोग एआई के जरिए बने पैन कार्ड और आधार कार्ड की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि एआई तुरंत पैन और आधार कार्ड बना दे रहा है, जो कि आगे के लिए जोखिम हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 मैचों में सिर्फ 64 रन… पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं चलता ये भारतीय बल्ले… – भारत संपर्क| शेख हसीना के कार्यकर्ताओं का न्यूयॉर्क में बवाल, यूनुस के मंत्री पर पत्थर और अंडे से… – भारत संपर्क| शिवनाथ नदी किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला अज्ञात महिला का शव- भारत संपर्क| गाजियाबाद: कौन है हिस्ट्रीशीटर विनित, जिसने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाह… – भारत संपर्क| पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से