Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क


दिशा पाटनी और उनकी बहन खुशबू पाटानी Image Credit source: सोशल मीडिया
कलर्स चैनल पर एडवेंचर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ डर और रोमांच की नई सीमाओं को छूने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मेकर्स की मानें तो इस बार रोहित शेट्टी का ये शो पहले से भी ज्यादा एक्साइटेड होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ‘खतरों के खिलाड़ी’ के इस नए सीजन में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी भी नजर आने वाली हैं. इस शो के जरिए खुशबू पाटनी टेलीविजन पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं.
रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में शामिल होने वाले बाकी कंटेस्टेंट के मुकाबले खुशबू के लिए ये स्टंट करना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा, क्योंकि वो एक एक्स- आर्मी अफसर है. आर्मी बैकग्राउंड की वजह से खुशबू बड़ी ही आसानी से खतरों के खिलाड़ी में दिए जाने वाले चैलेंजेस का सामना कर सकती हैं. खुशबू पाटनी के साथ-साथ बॉलीवुड के स्टार किड के दोस्त ओरी भी इस शो में शामिल होने वाले हैं. इससे पहले ओरी सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में नजर आए थे. स्टार किड्स के ‘परम मित्र’ ओरी ने सोशल मीडिया पर अपनी खास पहचान बनाई है. दिशा पाटनी की बहन से पहले पिछले साल टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ को ‘खतरों के खिलाड़ी’ में शामिल होने का मौका मिला था.
ये भी पढ़ें
टीवी के कई सेलिब्रिटी हो सकते हैं शामिल
खुशबू और ओरी के अलावा मुनव्वर फारूकी और करण कुंद्रा को भी रोहित शेट्टी के शो में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया है. दरअसल मुनव्वर को इससे पहले भी कई बार ‘खतरों के खिलाड़ी’ का ऑफर मिल चुका है. लेकिन उनपर दर्ज हुए मामलों को चलते हमेशा उन्हें विदेश जाते समय परेशानी का सामना करना पड़ता है और इसलिए अच्छी ऑफर मिलने के बावजूद वो शो से बाहर हो जाते हैं. इनके अलावा एल्विश यादव को भी इस शो ऑफर हुआ था और शुरुआत में उन्होंने इस शो में शामिल होने से इनकार कर दिया था. लेकिन सूत्रों की मानें तो मेकर्स फिर भी उन्हें शो में शामिल होने के लिए मना रहे हैं.