दो झुंड में बटे हाथी कदमझरिया जंगल में हुए एक, निगरानी में…- भारत संपर्क

0



दो झुंड में बटे हाथी कदमझरिया जंगल में हुए एक, निगरानी में जुटा वन अमला, ग्रामीणों को किया अलर्ट

कोरबा। वनमंडल कोरबा के लेमरू रेंज में दो अलग-अलग स्थानों पर बटे हाथियों का दल बीती रात फिर कोरई के कदमझरिया में एक साथ मिल गए हैं और आगे बढकऱ कोरई जंगल होते हुए बालको व लेमरू रेंज की सीमा में डेरा डाल दिया है। वन अमला हाथियों की निगरानी में जुटा हुआ है। हाथियों की मौजूदगी को लेकर अलर्ट किया गया है। हाथियों के दल को सुबह यहां ड्रोन कैमरे के जरिए देखा गया। हाथियों का लोकेशन सीमा पर मिलते ही लेमरू के साथ-साथ बालको रेंज के अधिकारी व कर्मचारी भी सतर्क हो गए हैं। हाथियों के आगे बढऩे की संभावना है। हाथियों के इस दल में 13 हाथी शामिल हैं, जिसमें एक शावक भी है। हाथियों का दल एतमानगर रेंज से पहुंचा है और बालको के जंगल व फुटका पहाड़ के रास्ते लेमरू पहुंच गया है। विगत दो दिनों से लेमरू के जंगल में लगातार विचरण कर रहा है। हाथियों ने ने अभी कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हाथियों को जंगल में पर्याप्त पानी व चारा मिल जा रहा है तथा दल में नन्हा शावक भी है। अत: शांत बने हुए हैं। उधर करतला रेंज के चिकनीपाली जंगल में भी 6 हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है। हाथियों का यह दल काफी दिनों से यहां गुफानुमा क्षेत्र में डेरा जमाए हुए हैं।

Loading






Previous articleयातायात पुलिस की सख्ती, स्टेडियम से सीएसईबी चौराहा तक हटवाए गए कंडम वाहन, जाम और दुर्घटना की समस्या से निजात की कवायद
Next articleजंगल में चल रही थी महुआ शराब की अवैध फैक्ट्री, पुलिस ने मारा छापा, एक आरोपी गिरफ्तार, चार की तलाश

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अधिकारियों ने मांगी रिश्वत…लड़की ने शुरू की UPSC की तैयारी, पहले IPS फिर बनी…| नीरज चोपड़ा का परचम बुलंद, जीत के साथ किया नए सीजन का आगाज – भारत संपर्क| कातिल पत्नी, उसका प्रेमी और जहरीला वाइपर सांप , कत्ल की…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में 4 नए स्मार्ट औद्योगिक पार्क स्थापित होंगे: मुख्यमंत्री ने की घोषणा – भारत संपर्क न्यूज़ …| इधर ‘जाट’ का हो रहा बंटाधार, उधर नए मिशन को तैयार Sunny Deol, लोग बोले- खींच दो… – भारत संपर्क