2 लाख रुपए हो जाएगी Apple iPhone की कीमत! ये है बड़ा कारण – भारत संपर्क


Tariff Impact iPhone: कितनी बढ़ जाएगी कीमत?Image Credit source: एपल/फाइल फोटो
अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump द्वारा लगाए गया टैरिफ लोगों के लिए सिरदर्द बन सकता है, ऐसा इसलिए क्योंकि टैरिफ की वजह से Apple iPhone की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. कंपनी के पास दो रास्ते हैं, पहला रास्ता तो कंपनी टैरिफ का भार खुद सहन कर सकती है या फिर दूसरा तरीका कंपनी इस भार को ग्राहकों पर डाल सकती है. अगर ऐपल टैरिफ का भार ग्राहकों पर डालती है तो आईफोन की कीमतें 40 फीसदी तक बढ़ने की संभावना है.
Rosenblatt Securities के अनुसार, ऐपल कंपनी का टॉप फ्लैगशिप मॉडल की कीमत 2300 डॉलर (लगभग 196014 रुपए) तक पहुंच सकती है. अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन चीन में तैयार हुए हैं, ऐपल हर साल 220 मिलियन आईफोन की बिक्री करता है और कंपनी का सबसे बड़ा मार्केट अमेरिका, चीन और यूरोप है.
कितना महंगा हो जाएगा सबसे सस्ता iPhone?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐपल ने फरवरी में सबसे सस्ते आईफोन 16ई को 599 डॉलर (लगभग 51054 रुपए) में लॉन्च किया था लेकिन अगर 43 फीसदी टैरिफ लगा तो इस फोन की कीमत 856 डॉलर (लगभग 72959 रुपए) पहुंच सकती है.
ये भी पढ़ें
सबसे सस्ते iPhone 16 की अभी मौजूदा कीमत 799 डॉलर (लगभग 68100 रुपए) है लेकिन Rosenblatt Securities के एनालिस्ट ने टैरिफ की लागत को जोड़ते हुए अनुमान लगाया है कि इस वेरिएंट की कीमत 1142 डॉलर (लगभग 97335 रुपए) पहुंच सकती है.
ग्राहकों पर पड़ा भार तो क्या होगा?
अगर कंपनी ग्राहकों पर टैरिफ का भार डालती है तो इससे कंपनी की बिक्री में गिरावट देखने को मिल सकती है. कई प्रमुख बाजारों में ऐपल कंपनी की सेल पहले ही सुस्त चल रही है क्योंकि कंपनी के ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स लोगों को ज्यादा इंप्रेस नहीं कर पाए हैं, ऐसे में अगर टैरिफ का भार भी ग्राहकों पर पड़ता है तो लोग स्विच हो सकते हैं. कीमत में बढ़ोतरी के बाद ग्राहक सैमसंग समेत अन्य कंपनियों की ओर रुख कर सकते हैं.