चप्पल के अनोखे जुगाड़ ने सबको किया हैरान, तरीका देख लोग बोले- पहाड़ी नारी…सब पर…

0
चप्पल के अनोखे जुगाड़ ने सबको किया हैरान, तरीका देख लोग बोले- पहाड़ी नारी…सब पर…
चप्पल के अनोखे जुगाड़ ने सबको किया हैरान, तरीका देख लोग बोले- पहाड़ी नारी...सब पर भारी

महिला ने चप्पल से किया मजेदार जुगाड़

जब कभी हम लोग बोर होते हैं तो सीधा सोशल मीडिया का रूख करते हैं और वहां हमें ऐसे-ऐसे फनी कंटेंट मिलते हैं. जिसकी कल्पना भी हम लोगों ने कभी नहीं की होती है. मजे की बात तो ये है कि इन वीडियोज को यूजर्स द्वारा सिर्फ देखा नहीं जाता है बल्कि खूब शेयर भी किया जाता है. इसी तरह का एक मजेदार वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आया है. जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

जुगाड़ से जुड़े एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियो आए दिन यूजर्स के बीच वायरल होते रहते हैं. जहां कलाकार लोगों ऐसी-ऐसी तरकीब का इस्तेमाल करके ऐसी चीजें बनाते हैं. जिनको देखने के बाद आंखों पर बिल्कुल यकीन नहीं होता है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक महिला पुराने टूटे चप्पल का ऐसा इस्तेमाल करती है. जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं. दरअसल इस महिला ने ऐसा कमाल किया. जिसकी कल्पना कभी किसी ने नहीं थी.

यहां देखिए वीडियो

एक महिला पहाड़ पर एक जगह पर बैठकर हथौड़े से पत्थर को तोड़ रही है. ऐसे में वो हथौड़ा उसके हाथों पर ना लग जाए इसके लिए महिला ने गजब का दिमाग लगाया है और अपनी एक पुरानी टूटी हुई चप्पल का सबसे आगे से कटा हुआ हिस्सा उसके आगे कवर कर दिया. जिसे महिला उसे एरिया की मदद से पत्थर को गिरने से रोक रही है और फिर उस पर हथौड़ा मारकर उसे तोड़ रही है. जिसे देखने के बाद यूजर्स काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो को इंस्टा पर mahabirsingh01 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि हम इंडियन लोगों की सोच जुगाड़ के मामले में एकदम अलग लेवल पर होती है.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि पहाड़ी नारी…सब पर भारी. एक अन्य ने लिखा कि भाई साहब कुछ भी आंटी ने अपने लिए एकदम मस्त जुगाड़ बैठाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘फुस्स पटाख…’ नवजोत सिंह सिद्धू ने Live मैच में उड़ाया एमएस धोनी का मजाक-… – भारत संपर्क| *अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क