गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क

0
गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क

हादसे में तीन बच्चों की मौत
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में झुग्गी में सो रहे परिवार को आधी रात को एक अनियंत्रित ट्रेलर ने रौंद दिया. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. यही नहीं उसी परिवार की महिला भी हादसे में घायल हो गई. दरअसल, गहमर कोतवाली क्षेत्र में मां कामाख्या धाम के पास सड़क किनारे झुग्गी में रह रहे डोम परिवार पर शुक्रवार की रात कहर टूट पड़ा, जब एक अनियंत्रित ट्रेलर उनके आशियाने को रौंदता हुआ निकल गया.
यह ट्रेलर गाजीपुर की तरफ से बिहार जा रहा था. तभी सड़क किनारे झुग्गी डालकर रह रहे एक परिवार को आधी रात को ट्रेलर ने कुचल दिया. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. ये घटना गहमर कोतवाली क्षेत्र के पथरा गांव के पास एनएच 124 सी में घटी, जहां लालजी डोम का परिवार झुग्गी डालकर पिछले कई साल से रह रहा था.
हादसे के वक्त सो रहा था परिवार
शुक्रवार की रात परिवार के सदस्य रोज की तरह खाना खाकर सो गए थे. देर रात अचानक एक अनियंत्रित ट्रेलर झुग्गी को कुचलते हुए आगे निकल गया. हादसे में लालजी डोम की 5 वर्षीय बेटी कबूतरी, 2 वर्षीय बेटा ज्वाला और 7 वर्षीय बेटी सपना की मौत हो गई. इसमें लालजी की पत्नी 30 वर्षीय संतरा देवी और एक बच्ची भी घायल हो गई थी. पुलिस ने घायलों को सीएचसी भदौरा पहुंचाया, जहां से संतरा देवी और सपना को जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन सपना की जान नहीं बचाई जा सकी और उसकी मौत हो गई.
ट्रेलर को बिहार बॉर्डर से पकड़ा
गनीमत रही की जिस वक्त ये हादसा हुआ. उस समय लालजी कहीं बाहर गए हुए थे, जिससे वह बाल-बाल बच गए. घटना की सूचना मिलते ही गहमर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. क्षेत्राधिकारी जमानिया राम कृष्ण ने बताया कि ट्रेलर को बिहार बॉर्डर से पकड़ लिया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. हादसे में एक परिवार ने अपने तीन मासूम बच्चों को खो दिया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘सिर्फ एक हफ्ता…’ चेतेश्वर पुजारा ने रिटायरमेंट पर किया खुलासा, इस वजह से… – भारत संपर्क| Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025: बिहार में लैब टेक्नीशियन के 1075…| रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…