चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला बदमाश पुलिस के शिकंजे में,…- भारत संपर्क

0
चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला बदमाश पुलिस के शिकंजे में,…- भारत संपर्क

बिलासपुर। थाना सिविल लाईन पुलिस ने गुरुवार को एक बदमाश को गिरफ्तार किया है जो राजीव गांधी चौक के पास चाकू लहराकर आमजन में दहशत फैला रहा था। आरोपी लोकेश कारे उर्फ लल्लन (26 वर्ष), निवासी राजीव गांधी चौक के पास, बिलासपुर को मौके पर ही धर दबोचा गया।

घटना दिनांक 04 अप्रैल 2025 की है, जब पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति लोहे का धारदार चाकू लेकर राहगीरों को डरा धमका रहा है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा और उसके कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू बरामद किया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम लोकेश कारे उर्फ लल्लन बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

बिलासपुर पुलिस ने समय पर कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने का एक और उदाहरण प्रस्तुत किया है।


Post Views: 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री से एसईसीएल के नवनियुक्त सीएमडी हरीश दुहन ने की सौजन्य भेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …| ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से हैं परेशान, एक्सपर्ट से जानें इसका कारण और कम करने…| AC Tips: स्विच या रिमोट? एसी बंद करते वक्त 1 गलती से हो सकते हैं ये 4 बड़े… – भारत संपर्क| शराब ने ली दो जानें, पत्नी की हत्या के बाद पति ने भी कर ली…- भारत संपर्क| संजय बांगर का बेटा जो बना लड़की, उसके नाम क्रिकेट में दर्ज हैं ऐसे रिकॉर्ड – भारत संपर्क